सप्तक्रांति वैशाली लखनऊ मेल गोरखधाम एसी एक्सप्रेस कैफियत और हमसफर समेत दर्जनों ट्रेनों में सीटें फुल हो चुकी हैं। नई दिल्ली से आने वाली गोमती एक्सप्रेस के सेकंड सीटिंग तक में यात्रियों को जगह नहीं मिल रही है।


लखनऊ (ब्यूरो)। दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद और दक्षिण भारत से आने वाली ट्रेनों में सीटें फुल हो चुकी हैं। इन दिनों आईआरसीटीसी वेबसाइट से लेकर स्टेशन तक यात्रियों को कहीं भी कंफर्म टिकट नहीं मिल रहे हैं। टिकटों की मारामारी मची है। आलम ये है कि समर स्पेशल ट्रेनें नहीं चलने से रूटीन की ट्रेनों में थर्ड एसी से लेकर सेकंड सीटिंग तक में आरक्षण बंद करना पड़ गया। ईद और गर्मी की छुट्टियों का असर ट्रेनों पर दिखने लगा है। दिल्ली से आने वाली ट्रेनों में वेटिंग का आलम ये है कि स्लीपर की वेटिंग 300 तक पहुंच गई हैं। सप्तक्रांति, वैशाली, लखनऊ मेल, गोरखधाम, एसी एक्सप्रेस, कैफियत और हमसफर समेत दर्जनों ट्रेनों में सीटें फुल हो चुकी हैं। नई दिल्ली से आने वाली गोमती एक्सप्रेस के सेकंड सीटिंग तक में यात्रियों को जगह नहीं मिल रही है।मुंबई की ट्रेनों में 25 तक राहत नहीं
मुंबई से आने वाली ट्रेनों में सीटों की बुकिंग तक बंद है। उद्योग नगरी, पनवेल, पुष्पक समेत एलटीटी लखनऊ, कुशीनगर जैसी ट्रेनों में लंबी वेटिंग है। पुष्पक के स्लीपर में वेटिंग 300 के पार पहुंच गई है। थर्ड एसी में वेटिंग 90हो गई है। पुष्पक में मंगलवार एसी फस्र्ट में 10, एसी सेकंड में 25, एसी थर्ड में 70, स्लीपर में 320, इकोनामी क्लास में 34 जबकि सेकंड सीटिंग में 91 की वेटिंग है। 25 मई से पहले मुंबई से लखनऊ आने की किसी भी ट्रेन में सीटें खाली नहीं हैं।यशवंतपुर, अहमदाबाद की ट्रेनों में जगह नहींयशवंतपुर से लखनऊ आने वाली ट्रेनों में नौ मई को लंबी वेटिंग है। एसी सेकंड में 51, थर्ड एसी में 80, स्लीपर में 243 और सेकंड सीटिंग में 44 वेटिंग पहुंच गई है। अन्य साप्ताहिक ट्रेनों में भी यही स्थिति है। अहमदाबाद से आने वाली ट्रेन में 30 मई से पहले कोई सीट खाली नहीं हैं।

Posted By: Inextlive