- नगर आयुक्त ने गोलागंज वार्ड का औचक निरीक्षण किया

LUCKNOW

नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी ने सोमवार को गोलागंज वार्ड का औचक निरीक्षण किया। जिसमें कई स्थानों पर गंदगी मिलने से वह नाराज हुए। इस संबंध में उन्होंने जहां सफाई सुपरवाइजर को निलंबित कर दिया, वहीं सफाई निरीक्षक का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए।

यहां मिली गंदगी

निरीक्षण के दौरान केके हास्पिटल के पास खाली प्लॉट में गंदगी मिली साथ ही यहां पर नव निर्मित पुलिस चौकी के पास मलबा भी मिला। जिस पर जोनल अधिकारी दिलीप श्रीवास्तव एवं नगर अभियंता सतीश रावत को निर्देशित किया गया कि वे तत्काल गंदगी एवं मलबा का निस्तारण कराएं। इसके बाद नगर आयुक्त रिवर बैंक कॉलोनी पहुंचे। वहां कूड़ाघर के आसपास गंदगी मिली। इस संबंध में यहां तैनात सफाई श्रमिकों के मस्टररोल की जानकारी उपलब्ध न कराये जाने एवं सफाई कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में संबंधित सुपरवाइजर राकेश को निलंबित करते हुए सफाई निरीक्षक राजेश कुमार का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए गए। नगर आयुक्त ने जोनल अधिकारी को निर्देश दिया कि वह रिवर बैंक कालोनी में अनाधिकृत कब्जों को तत्काल हटवाएं।

Posted By: Inextlive