LUCKNOW: निरीक्षण पर निकले नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी को जगह-जगह गंदगी मिली। इस पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाई और सफाई कराने के निर्देश दिए। गंदगी के लिए जिम्मेदार जोनल अधिकारी के साथ ही सफाई एवं खाद्य निरीक्षकों को मौखिक चेतावनी दी और फटकार लगाई।

कई इलाकों को किया निरीक्षण

नगर आयुक्त ने हजरतगंज चौराहे से परिवर्तन चौक, हनुमान सेतु से बंधा रोड, डालीगंज गोमती ब्रिज, चौक स्थित फूलमंडी, एवरेडी चौराहा मवैया, आलमबाग, लोहिया पथ होते हुए 1090 चौराहे से गोमती नगर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एवरेडी चौराहा, मवैया के आस-पास गंदगी और कूड़े के ढेर पाए गए। आलमबाग, टेढ़ी पुलिया और कैंट क्षेत्र में सफाई व्यवस्था ठीक नहीं पाई। यहां पर दोनों जगहों पर सफाई कराने के निर्देश जोनल अधिकारी को दिए गए। यहां सड़कों पर मवेशी भी नजर आए, जिन्हें पकड़कर कान्हा उपवन भेजने का निर्देश दिया। इसी तरह डालीगंज पुल के पास नदी किनारे गंदगी पाई गई। चौक स्थित फूल मंडी के आस-पास गंदगी एवं कूड़े के ढेर मिले। इसकी संबंधित अधिकारी को बुलाकर सफाई कराई गई।

Posted By: Inextlive