LUCKNOW : आबकारी पुलिस भर्ती परीक्षा में दूसरे अभ्यर्थी की जगह फर्जी तरीके से शामिल होने आए युवक को मंगलवार सुबह गुड़ंबा पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने फर्जी आधार कार्ड दिखाकर परीक्षा में प्रवेश किया था। संदेह होने पर टीम ने जब उससे पूछताछ की सारा मामला खुल के सामने आ गया। पुलिस जांच के बाद आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

आधार कार्ड चेक करने पर खुली पोल

इंस्पेक्टर गुड़बा फरीद अहमद ने बताया कि गुरु गोविंद सिंह स्पो‌र्ट्स कॉलेज में मंगलवार सुबह उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग लखनऊ द्वारा आयोजित आबकारी पुलिस की शारीरिक व पात्रता परीक्षा थी। इस दौरान वहां फर्जी आधार कार्ड दिखाकर जनपद भरतपुर राजस्थान निवासी युवक दीपेन्द्र दूसरे अभ्यर्थी की जगह परीक्षा देने आ गया। परीक्षा के दौरान उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग लखनऊ की टीम को उस पर संदेह हुआ तो टीम ने उसका आधार कार्ड चेक किया जो फर्जी पाया गया। इसके बाद आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जहां उसने बताया कि वह बालानादऊ हसनपुर आगरा निवासी अनुज जुरैल की जगह पर फर्जी तरीके से शारीरिक परीक्षा देने आया था। इसके लिए उसे मोटी रकम देने को कहा गया था। पुलिस के मुताबिक आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की छानबीन की जा रही है।

Posted By: Inextlive