पूर्वी देवी मंदिर समिति के प्रमोद शर्मा ने बताया कि नवरात्र को लेकर मंदिर को खूबसूरत लाइटिंग और झंडी से सजाया जा रहा है। मां का हर दिन अलग-अलग स्वरूपों में श्रृंगार किया जाएगा।


लखनऊ (ब्यूरो)। चैत्र नवरात्र को लेकर मां के भक्तों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। देवी मंदिरों में तैयारियां अंतिम चरण में चल रही हैं। मंदिरों में साफ-सफाई और लाइटिंग का काम हो रहा है।भद्रकाली रूप में होगा श्रृंगारपूर्वी देवी मंदिर समिति के प्रमोद शर्मा ने बताया कि नवरात्र को लेकर मंदिर को खूबसूरत लाइटिंग और झंडी से सजाया जा रहा है। मां का हर दिन अलग-अलग स्वरूपों में श्रृंगार किया जाएगा। सप्तमी को मां भद्रकाली का भव्य श्रृंगार होगा, जिसमें मां की प्रतिमा को काले रंग से रंगा जाएगा। सरस्वती पाठ का आयोजन भी किया जाएगा। नवरात्र के अंतिम दिन भंडारा का आयोजन होगा।अलग वाहन पर होंगी सवार


चौक के चौपटिया स्थित संदोहन देवी मंदिर समिति के कमल के मुताबिक नौ दिन मां का विभिन्न फूलों और फलों से श्रृंगार किया जाएगा। हर दिन मां को अलग-अलग वाहन पर आसीन किया जाएगा। मां के चरणों के दर्शन को लेकर भी तैयारियां चल रही हैं। चौक स्थित बड़ी कालीजी और छोटी कालीजी मंदिर में मां का मेवा, फल और फूलों से विशेष श्रृंगार होगा। मंदिर में मुंडन के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं। रोज महाआरती के बाद तड़के मंदिर के कपाट खोल दिए जाएंगे।मेले का होगा आयोजन

शास्त्रीनगर स्थित दुर्गा मंदिर समिति के राजेंद्र गोयल ने बताया कि मंदिर में नौ दिन मां का भव्य श्रृंगार होगा। मेले का आयोजन किया जा रहा है, जिसकी सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए हैं। मंदिर में महिला और पुरुषों को अलग-अलग लाइन से प्रवेश दिया जाएगा। सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं। वहीं चंद्रिका देवी मंदिर में हर दिन हवन के साथ प्रसाद वितरित किया जाएगा और विशाल भंडारा का आयोजन होगा।

Posted By: Inextlive