आरएम लखनऊ परिक्षेत्र पल्लव बोस के अनुसार यहां से संचालित की जाने वाली बसों में यात्रियों को ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा मिलेगी। रक्षाबंधन के अवसर पर रोडवेज बसों में खासी भीड़ होती है। इन बसों के आने से रोडवेज अधिकारियों के साथ यात्रियों को राहत मिलेगी।


लखनऊ (ब्यूरो)। रोडवेज बसों में सफर करने वाले यात्रियों को जल्द नई बसों की सौगात मिलेगी। 148 बीएस सिक्स मॉडल की नई साधारण बसों में 20 बसें लखनऊ से चलाई जायेंगी। नई बसों का उद्घाटन होने के बाद उनका संचालन कैसरबाग और चारबाग बस अड्डे से छह रूटों पर किया जायेगा। इसके अलावा गोरखपुर और प्रयागराज के लिए एक-एक बस संचालित की जायेगी। परिवहन निगम के अधिकारियों के अनुसार, नई बसों को यूपी के सभी जनपदों के बीच एक-एक बस चलाए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इनमें हर डिपो को चार-चार नई बसें दिये जाने की तैयारी की गई है। नई बसों को उन रूटों पर उतारने की तैयारी है, जिन पर स्थानीय प्रतिनिधि बस चलाने की मांग करते रहे हैं। बसों के रूट, किराया और समय सारणी क्षेत्रीय स्तर पर तय कर बसों का संचालन किया जायेगा। आरएम लखनऊ परिक्षेत्र पल्लव बोस के अनुसार, यहां से संचालित की जाने वाली बसों में यात्रियों को ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा मिलेगी। रक्षाबंधन के अवसर पर रोडवेज बसों में खासी भीड़ होती है। इन बसों के आने से रोडवेज अधिकारियों के साथ यात्रियों को राहत मिलेगी।इन रूटों पर चलाये जाने की तैयारी
कैसरबाग से गोरखपुर, बरेली, अलीगढ़ के अलावा चारबाग से फतेहपुर, अयोध्या, रायबरेली के रूट पर नई बसें चलेंगी। उद्घाटन के बाद इन बसों का किराया और समय सारिणाी तय की जायेगी।शहर में जल्द चलेंगी 35 नई इलेक्ट्रिक बसेंजल्द ही राजधानी की सड़कों पर 35 नई बसें यात्रियों की सुविधा के लिए उतारी जाएंगी। इन बसों के आने से जहां बसों के लिए यात्रियों को लंबा इंतजार नहीं करना होगा, वहीं आधा दर्जन से अधिक नए रूटों पर इनका संचालन किया जाएगा। विभागीय अधिकारियों के अनुसार नई बसें उद्घाटन के इंतजार में दुबग्गा बस डिपो में खड़ी हैं। नई सिटी बसों का संचालन आठ नये रूटों पर होगा। इनमें स्कूटर इंडिया से इंजीनियर कॉलेज, विराजखंड से एसजीपीजीआई, दुबग्गा से टिकैतगंज और पीजीआई से चौक तक का रूट शामिल हैं। इन बसों का स्टॉपेज और रूट तय हो गया है। इन बसों का संचालन शुरू होने के साथ तकरीबन पांच हजार यात्रियों का सफर आसान हो जाएगा। सिटी बस के एमडी पल्लव बोस के अनुसार स्वतंत्रता दिवस पर इन बसों को सड़क पर उतारे जाने की तैयारी की गई है।

Posted By: Inextlive