- पूरे देश में लखनऊ रहा दूसरे नंबर पर, एक्यूआई रहा 383

LUCKNOW राजधानी में पॉल्यूशन का लेवल कम होने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को जहां राजधानी पॉल्यूशन के मामले में देश में नंबर एक पर रही थी, वहीं मंगलवार को राजधानी का स्थान दूसरा रहा। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की ओर से जारी आंकड़ों में राजधानी का एक्यूआई लेवल 383 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर दर्ज किया गया। पहले नंबर पर कानपुर रहा, यहां का एक्यूआई 397 दर्ज किया गया।

बारिश की कमी बनी वजह

राजधानी में बारिश न होने की वजह से पॉल्यूशन लेवल तेजी से बढ़ रहा है। विशेषज्ञ पहले ही यह कह चुके हैं कि बारिश न होने के कारण हवा में धूल के कण मिले हुए हैं। जिसकी वजह से इसका असर एक्यूआई पर देखने को मिल रहा है।

एक्यूआई एक नजर में

शहर एक्यूआई

कानपुर 397

लखनऊ 383

मुजफ्फरपुर 382

पटना 345

आसनसोल 339

मुरादाबाद 325

कटनी 311

दुर्गापुर 309

छाई रही धुंध

सुबह के वक्त खासी धुंध छाई रही। हालांकि दस बजे के बाद धूप खिली लेकिन दोपहर होते होते धूप की चमक फिर से फीकी पड़ गई। हालांकि अन्य दिनों के मुकाबले मंगलवार को लोगों को ठंडक का अहसास कम हुआ।

Posted By: Inextlive