- आईएमए ने किया सम्मानित

द्यह्वष्द्मठ्ठश्र2@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

रुष्टयहृह्रङ्ख: आईएमए लखनऊ ब्रांच द्वारा गुरुवार को डॉक्टर्स डे मनाया गया, जिसमें बड़ी संख्या में डाक्टरों ने परिवार सहित हिस्सा लिया। इस अवसर पर शहर के विशिष्ट चिकित्सकों को उनके योगदान के लिए चीफ गेस्ट पीजीआई निदेशक डॉ। आरके धीमन द्वारा सम्मानित किया गया। इस दौरान विशिष्ट अतिथि डॉ। रोशन जैकब, सचिव निदेशक खनन एवं स्टांप पंजीकरण भी मौजूद रहीं।

सम्मान करना बेहद जरूरी

कार्यक्रम के दौरान डॉ। आरके धीमन ने डाक्टर्स पेशे को मानव सेवा के क्षेत्र में काम करने वाला बहुत ही सम्मानित पेशा बताते हुए चिकित्सकों द्वारा मानव संसाधन के सेहत को ठीक कर देश की तरक्की में योगदान की सराहना की। वहीं विशिष्ट अतिथि डॉ। रोशन जैकब ने कहा कि डॉक्टरों ने कोरोना महामारी को काबू करने में अपना योगदान दिया है। पीपीई किट पहन कर लंबी ड्यूटी करने वाले डॉक्टर्स को सम्मान देने की आवश्यकता है। वहीं आईएमए अध्यक्ष डॉ। रमा श्रीवास्तव ने अतिथियों का स्वागत किया जबकि सचिव डॉ। जेडी रावत ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।

यह हुए सम्मानित

डॉ। सूर्यकांत, डॉ। जीपी सिंह, डॉ। जेडी रावत, डॉ। राजेश वर्मा, डॉ। सरिता सिंह, डॉ। अजय वर्मा, डॉ। दर्शन बजाज, डॉ। संदीप वर्मा, डॉ। संदीप साहू, डॉ। इंदु साहू, डॉ। मनीष टंडन समेत डॉक्टर्स शामिल रहे।

Posted By: Inextlive