ईकोग्रीन की जिम्मेदारी घरों से वेस्ट कलेक्ट करने की है लेकिन आलम यह है कि वेस्ट कलेक्ट करने के बजाए घरों से कबाड़ बटोरकर उसे कबाड़ी के यहां बेचा जा रहा है। ऐसा ही एक मामला रविवार को भारतेन्दु हरिश्चन्द्र वार्ड में सामने आया है। यहां तो भाजपा की महिला पार्षद ने खुद मामले को रंगे हाथों पकड़ा है। महिला पार्षद की ओर से इस संबंध में जोनल अधिकारी से कंपलेन भी दर्ज कराई गई है।

लखनऊ (ब्यूरो) । वार्ड पार्षद रुपाली गुप्ता ने बताया कि उनके पिता सेक्टर ई स्थित एक अस्पताल में एडमिट हैैं। दोपहर के वक्त वह अस्पताल में थीं और उनकी कार नीचे खड़ी हुई थी। इसी दौरान एक व्यक्ति उनके पास आया और कहा कि गाड़ी हटा लें, कूड़े वाली गाड़ी गली में नहीं जा पा रही है। उन्हें शक हुआ तो वह नीचे आईं तो देखा कि ईको ग्रीन की गाड़ी खड़ी हुई है।

गली में कबाडिय़ों का कब्जा
पार्षद ने बताया कि जिस गली में ईकोग्रीन की गाड़ी जा रही थी, वहां पर कबाडिय़ों ने कब्जा कर रखा है। हैरानी की बात तो यह रही कि ईकोग्रीन की बिना नंबर वाली गाड़ी में वेस्ट की जगह कबाड़ भरा हुआ था। जिससे साफ था कि कबाड़ी के यहां गाड़ी क्यों जा रही थी। मामला समझते ही पार्षद ने गाड़ी के चालक को जमकर फटकार लगाई और जोनल अधिकारी को जानकारी दी।

सिर्फ चेतावनी दी
सूचना मिलने पर इकोग्रीन जोन।तीन के जोनल इंचार्ज विनय सिंह भी मौके पर पहुंच गए और कर्मचारी को फटकार लगाते हुए चेतावनी दी। पार्षद ने आरोप लगाया कि क्षेत्र में नियमित डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन नहीं हो रहा है और इकोग्रीन के कर्मचारी कबाड़ का व्यवसाय कर रहें हैं।

Posted By: Inextlive