वजीर हसन रोड स्थित अलाया अपार्टमेंट 24 जनवरी की शाम को अचानक ढह गया था। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई थी जबकि एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए थे। गुजरते वक्त के साथ अभी तक पीड़ित को किसी भी प्रकार की मदद नहीं मिली है।


लखनऊ (ब्यूरो)। हमारे लिए तो एक एक दिन काटना भी मुश्किल हो रहा है। अपार्टमेंट गिरने से एक तरफ जहां हमारी गृहस्थी खत्म हो गई, वहीं दूसरी तरफ हमारे सामने सबसे बड़ी चुनौती सिर छिपाने की है। अभी तक सरकारी मदद न मिलने की वजह से हमें दोस्तों या रिश्तेदारों के यहां शरण लेनी पड़ रही है। हमारी तो यही मांग है कि प्रदेश सरकार पहले तो हमें मुआवजा दे या हमारे लिए आवास इत्यादि की व्यवस्था करे। इसके साथ ही बिल्डिंग निर्माण में जो भी दोषी हों, उन पर एक्शन लिया जाए। यह कहना है कि अलाया अपार्टमेंट के पीड़ितों का। शुक्रवार को कई पीड़ित अपार्टमेंट हादसास्थल पहुंचे थे।आवंटी पहुंचे वजीर हसन रोड


वजीर हसन रोड स्थित अलाया अपार्टमेंट 24 जनवरी की शाम को अचानक ढह गया था। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई थी, जबकि एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए थे। गुजरते वक्त के साथ अभी तक पीड़ित को किसी भी प्रकार की मदद नहीं मिली है, जिसकी वजह से पीड़ित खासे परेशान हैैं और सरकार से मदद किए जाने की गुहार लगा रहे हैैं।अब तो यादें ही बची हैैं

पीड़ित हनी हैदर का कहना है कि उनके परिवार के सामने सिर छिपाने की समस्या आ गई है। आशियाने की कोई दूसरी व्यवस्था न होने की वजह से इधर-उधर रिश्तेदारों के यहां सहारा लेना पड़ रहा है। हादसे में गृहस्थी भी पूरी तरह से बर्बाद हो गई है। पत्नी आफरीन की कंडीशन भी लगातार खराब हो रही है। हादसे के बाद से वित्तीय स्थिति भी खासी खराब हो गई है। अब तो बस यही सहारा है कि प्रदेश सरकार तत्काल वित्तीय मदद करे या आवास की व्यवस्था कराए। मौके पर मौजूद अन्य पीडि़त रंजना अवस्थी का भी कुछ यही कहना था कि उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती यही है कि अब वो कहां जाएं।बार-बार घर ढूंढने पहुंचती हैैंहादसे की वजह से पीड़ित नसरीन को भी गहरा आघात लगा है। आलम यह है कि वह कई बार अपना घर ढूंढते-ढूंढते हादसास्थल पर पहुंच जाती हैैं। परिवार के सदस्यों का कहना है कि उनकी कंडीशन भी ठीक नहीं है। फिलहाल नसरीन को दूसरे राज्य में रहने वाले रिश्तेदारों के यहां भेज दिया गया है, ताकि वह अपार्टमेंट के हादसे से उबर सकें।एक झटके में खुशियां बिखर गईं

पीड़ित हनी ने बताया कि 23 जनवरी की रात 12 बजे के बाद उन्होंने अपने फ्लैट्स से जुड़ा वीडियो भी बनाया था। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि उनका परिवार कितना खुश था लेकिन क्या पता था कि अगले दिन शाम को सारी खुशियां एक झटके में हमेशा के लिए दूर चली जाएंगी।

Posted By: Inextlive