- 2019 में 6 करोड़ तो 2020 में प्रदेश के लोगों ने भरा सवा 12 करोड़ चालान

- सबसे ज्यादा चालान बिना हेलमेट और नो पार्किंग में गाडि़यां खड़ा करने वालों के

LUCKNOW:

प्रदेश के लोगों में चालान का डर नहीं है। जी हां, आंकड़े तो कुछ इसी तरफ इशारा कर रहे हैं। प्रदेश में वर्ष 2018 में यातायात नियमों के उल्लंघन के चलते 78 करोड़ रुपए शमन शुल्क वसूला गया था जो 2019 में बढ़कर दोगुना यानि करीब 154 करोड़ रुपये हो गया। ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने में लखनवाइट्स भी पीछे नहीं हैं।

लखनवाइट्स ने बनाया रिकॉर्ड

अगर सिर्फ लखनऊ की बात करें तो 2019 में लखनवाइट्स ने ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर करीब 6 करोड़ रुपए चालान के रूप में भरे थे। वहीं 2020 में यह राशि करीब 15 करोड़ को पार कर गई है। यह आंकड़े ट्रैफिक डिपार्टमेंट की ओर से जारी किए गए हैं। राजधानी में इस दौरान एक ही माह में रिकॉर्ड 65 हजार से ज्यादा गाडि़यों का चालान किया गया है। जबकि 2019 में एक माह के दौरान सर्वाधिक किए गए चालानों की संख्या सिर्फ 34 हजार थी।

फरमान मनाने में दिखा रहे लापरवाही

लखनऊ की कुल जनसंख्या करीब 45 लाख है और 20 लाख से ज्यादा छोटे बड़े वाहन हैं। यहां हर दिन 8 सौ से लेकर एक हजार लोगों का ट्रैफिक नियम उल्लंघन करने में चालान किया जा रहा है। मतलब हर दिन साढे़ तीन लाख से पांच लाख रुपये जुर्माना वसूला जा रहा है। अगर ट्रैफिक नियम तोड़ने की यह रफ्तार रही तो 2021 के अंत तक लखनऊ में ट्रैफिक रूल्स तोड़ने के मामले में देश में नंबर 1 हो जाएगा।

तीन साल में तीन गुना जुर्माना

लखनऊ में तीन साल में भरी गई जुर्माना राशि तीन गुना बढ़ गई है। 2018 में जहां 4 करोड़ के आस-पास जुर्माना भरा वहीं 2019 में 6 करोड़ और 2020 में यह रकम 15 करोड़ पहुंच गई।

ट्रैफिक डिपार्टमेंट में फोर्स

डीसीपी - 01

एडीसीपी - 01

एसीपी - 02

टीआई - 10

टीएसआई - 58

ट्रैफिक सिपाही - 485

यातायात माह में किए गए ई चालान

मद संख्या

ओवर स्पीड 1377

बिना हेलमेट 22478

बिना सीट बेल्ट 4694

नाबालिग के गाड़ी चलाने पर चालान 173

गलत दिशा में गाड़ी चलाने पर चालान 3108

दो पहिया वाहन पर तीन सवारी 1770

हूटर, सायरन व प्रेशर हार्न होने पर 130

बिना वैध ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन चलाने पर 2407

बिना बीमा के वाहन चलाने पर 2713

बिना प्रदूषण के वाहन चलाना 1256

वाहन चलाते समय मोबाइल का यूज 267

नो पार्किग पर चालान 20621

फैंसी नंबर प्लेट, बिना नंबर प्लेट पर चालान 1918

ट्रैफिक संकेत का उल्लंघन 5745

ट्रैफिक नियम का उल्लंघन 2951

ट्रैफिक पुलिस ने क्रेन से उठाए वाहन 2176

कुल चालन 73785

(यह आंकड़ा नवंबर मंथ का है)

2019 और 2020 में मंथ वाइज चालान

मंथ 2019 में चालान 2020 में चालान

जनवरी 4600 40930

फरवरी 30299 40760

मार्च 21446 57188

अप्रैल 21518 41394

मई 17953 44100

जून 55205 77289

जुलाई 41560 100576

अगस्त 36331 79616

सितंबर 23653 93308

अक्टूबर 25789 72677

नवंबर 34715 65220

ई चालान से वसूला गया शमन शुल्क (रुपये में)

मंथ 2019 2020

जनवरी 529875 4326500

फरवरी 4448700 8108680

मार्च 4958300 6759130

अप्रैल 4567250 1261500

मई 2219750 4539825

जून 3756210 12146300

जुलाई 7904760 17442710

अगस्त 10710400 17158360

सितंबर 10302400 19902690

अक्टूबर 7543150 16794100

नवंबर 12661712 13201750

---------------------------

कुल- 69602507 121641545

Posted By: Inextlive