- कुल 2,21,464 पदों के लिए तीन लाख से अधिक पर्चे भरे गए

- नामांकन पत्रों की जांच आज व कल, नाम वापसी सात हो होगी

LUCKNOW:

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में प्रथम चरण के मतदान के लिए 18 जिलों में नामांकन पत्र दाखिल करने का कार्य रविवार को पूरा हो गया। ग्राम प्रधान पदों के अलावा ग्राम, क्षेत्र व जिला पंचायत सदस्यों के लिए पर्चे रविवार को सायं पांच बजे तक भरे गए। प्रथम चरण के कुल 2,21,464 पदों के लिए 3,10,000 नामांकन पत्र देर शाम तक दर्ज हो सके है। जिलों से मिल रहीं सूचनाएं आयोग द्वारा एकत्रित करने का काम जारी है, इसलिए दाखिल नामांकन पत्रों की संख्या में बढ़ोत्तरी होगी।

सोमवार को होगी जांच

आगामी 15 अप्रैल को 18 जिलों में होने वाले प्रथम चरण के मतदान के लिए नामांकन पत्र जमा कराने का काम शनिवार व रविवार को हुआ। नामांकन पत्रों की जांच सोमवार व मंगलवार को होगी। इस बाद प्रत्याशी अपना नाम सात अप्रैल अपराह्न तीन बजे तक वापस ले सकेंगे। इसके तुरंत बाद सात अप्रैल को ही चुनाव चिह्न भी आंवटित कर दिए जाएंगे। जिन जिलों में नामांकन प्रक्रिया रविवार को पूरी हो चुकी है। उसमें सहारनपुर, गाजियाबाद, रामपुर, बरेली, हाथरस, आगरा, कानपुर नगर, झांसी, महोबा, प्रयागराज, रायबरेली, हरदोइ, अयोध्या, श्रावस्ती, संतकबीनगर, गोरखपुर, जौनपुर व भदोही जिला शामिल हैं।

द्वितीय चरण के लिए नामांकन 7 व 8 अप्रैल को

आगामी 19 अप्रैल को प्रात: सात से सायं छह बजे तक 20 जिलों में द्वितीय चरण के लिए मतदान होगा। इसके लिए नामांकनपत्र जमा कराने का कार्य सात व आठ अप्रैल होगा। जिन जिलों में नामांकनकार्य आरंभ होगा उसमें मुजफ्फरनगर, बागपत, गौतमबुद्धनगर, बिजनौर, अमरोहा, बदायूं, एटा, मैनपुरी, कन्नौज, इटावा, ललितपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, लखनऊ, लखीमपुर खीरी, सुलतानपुर, गोंडा, महाराजगंज, वाराणसी व आजमगढ़ शामिल हैं।

Posted By: Inextlive