स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में बेहतर अंक हासिल करने के लिए निगम प्रशासन की ओर से तैयारियां तेज कर दी गई हैैं। सबसे पहले पॉश एरिया को वेस्ट फ्री बनाने की दिशा में कदम आगे बढ़ाए गए हैैं। इसके लिए एक्शन प्लान बनाया गया है।

लखनऊ (ब्यूरो)। सबसे पहले पॉश इलाकों को वेस्ट फ्री बनाने की दिशा में कदम उठाए जा रहे हैैं। इसके बाद राजधानी के अन्य इलाकों को भी वेस्ट फ्री बनाया जाएगा। जिससे स्वच्छता परीक्षा में निगम को बेहतर अंक मिल सकें।


ये हैैं पांच कदम
1- वेस्ट कलेक्शन
इसके अंतर्गत सभी इलाकों को डोर टू डोर वेस्ट कलेक्शन व्यवस्था से कवर किया जाना है। हर सप्ताह पब्लिक से व्यवस्था को लेकर फीडबैक भी लिया जाना है। जिससे अगर कोई कमी है तो तत्काल उसे दूर किया जा सके।

2- रोड सफाई
इसके अंतर्गत नियमित रूप से मोहल्लों की रोड्स पर झाड़ू लगाया जाना तथा वेस्ट कलेक्ट किया जाना शामिल है। इसके साथ ही रोड साइड लिटर बिंस की भी व्यवस्था की जाएगी, जिससे छोटे और हल्के वेस्ट को उसमें डाला जा सकेगा।

3- पब्लिक फीडबैक
अगर किसी भी व्यक्ति की ओर से सफाई संबंधी कोई कंपलेन की जाती है तो उसका समयबद्ध तरीके से निस्तारण किया जाएगा। वजह यह है कि स्वच्छता सर्वेक्षण में पब्लिक फीडबैक बिंदु पर अच्छे खासे अंक मिलते हैैं।

4- डंपिंग प्वाइंट
सबसे पहले ओपन डंपिंग प्वाइंट की समस्या को समाप्त किया जाएगा। इसकी वजह यह है कि वर्तमान समय में राजधानी में 100 से अधिक डंपिंग प्वाइंट हैैं, जिसकी वजह से निगम को अंकों के नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।

5- नालों की सफाई
अगर किसी वार्ड में कोई नाला टूटा हुआ है या उसकी प्रॉपर सफाई नहीं होती है तो उसकी सफाई कराई जाएगी साथ ही नाला सफाई की रिपोर्ट भी तैयार कराई जाएगी।


ये भी कदम उठाने की तैयारी
1- मलबा उठान कार्रवाई
2- धूल प्रभावित इलाकों में पानी का छिड़काव
3- प्रमुख मार्गों के किनारे हरियाली
4- प्रॉपर स्ट्रीट लाइट व्यवस्था
5- डस्टबिन व्यवस्था

लगातार होगी समीक्षा
निगम की ओर से वार्डों में सफाई व्यवस्था की लगातार समीक्षा की जाएगी। इसके साथ ही सफाई कर्मियों की नियमित रूप से अटेंडेंस भी होगी। वहीं वरिष्ठ अधिकारी खुद समय-समय पर फील्ड में जाकर सफाई कर्मियों की उपस्थिति चेक करेंगे।

सफाई समितियां भी होंगी एक्टिव
निगम की ओर से सफाई समितियों को भी एक्टिव करने संबंधी तैयारी की जा रही है। जिससे वार्डों की सफाई पर नजर रखी जा सकेगी। सफाई समितियों की ओर से समय-समय पर सफाई व्यवस्था को लेकर अपनी रिपोर्ट दी जाएगी। जिसके आधार पर भी कदम उठाए जाएंगे।

जोन सात में समीक्षा
मेयर की ओर से शुक्रवार को जोन सात नगर निगम ऑफिस में सफाई, वेस्ट कलेक्शन समेत कई मुद्दों को लेकर समीक्षा बैठक की गई। उनकी ओर से स्पष्ट निर्देश दिए गए हैैं कि जल्द से जल्द सारी व्यवस्थाओं को बेहतर किया जाए। जिससे स्वच्छता परीक्षा में बेहतर अंक हासिल किए जा सकें।


इस बार हमारा यही प्रयास है कि स्वच्छता परीक्षा 2022 में निगम को शत प्रतिशत अंक मिलें, जिससे ओवरऑल रैैंकिंग में राजधानी का स्थान टॉप थ्री में आ सके। जो भी कमियां हैैं, उन्हें दूर किया जा रहा है। पूरी उम्मीद है कि इस बार परीक्षा में और बेहतर प्रदर्शन किया जाएगा।
संयुक्ता भाटिया, मेयर

Posted By: Inextlive