- शुरुआत में छह लेन, भविष्य में बनेगा आठ लेन का

- शासन स्तरीय बैठक में सहमति के बाद बढ़ाया गया समय

LUCKNOW:

मार्च 2021 से प्रस्तावित लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेस-वे का निर्माण अब जून में शुरू होगा। सोमवार को शासन स्तरीय बैठक में ये सहमति बनी है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) के परियोजना निदेशक (पीडी) ने बताया कि मार्च में टेंडर की प्रक्रिया शुरू होगी। निर्माण शुरू होने में करीब दो माह का समय लगेगा।

जल्द जमीन अधिग्रहण का काम

लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेस-वे की जद में जिले की हसनगंज तहसील के चार, पुरवा के 18 और सदर तहसील के 32 गांव आ रहे हैं। लखनऊ के बाद हसनगंज तहसील के चार गांव होंगे। इसके बाद पुरवा तहसील के गांवों में जमीन ली जाएगी। आखिर में उन्नाव तहसील के गांव आएंगे। इसमें बंथर का औद्योगिक क्षेत्र भी शामिल होगा। एक्सप्रेस वे के 11वें किमी से ग्रामीण क्षेत्र में निर्माण शुरू होगा। उन्होंने बताया कि इस परियोजना में लखनऊ के शहीद पथ से लेकर बनी तक सेंट्रल डिवाइडर पर ¨सगल पिलर पर छह लेन की एलिवेटेड सड़क बनेगी। इसके बाद उन्नाव से कानपुर के क्षेत्र में छह लेन की सड़क बनाई जाएगी।

एक नजर में एक्सप्रेस-वे

- 4733 करोड़ रुपये लागत ।

- 06 फ्लाईओवर

- 28 छोटे पुल

- 01 रेलवे ओवरब्रिज।

- 03 बड़े पुल और 38 अंडरपास।

- 45 से 50 मिनट में तय होगी कानपुर से लखनऊ की दूरी।

- एक्सप्रेस-वे को उन्नाव-रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-31 से भी जोड़ा जाएगा।

सोमवार को लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेस-वे को लेकर पहली बैठक में ये निर्णय हुए हैं। दूसरी बैठक रात तक चलेगी। इसमें कुछ नया भी हो सकता है।

एनएन गिरी, परियोजना निदेशक, एनएचएआई।

Posted By: Inextlive