लोकबंधु अस्पताल में इसी माह से पैथोलॉजी व माइक्रोबायोलॉजी से जुड़ी 150 तरह की जांचें शुरू हो जाएंगी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एनएचएम के तहत बन रही प्रदेश की पहली इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैब आईपीएचएल बनकर तैयार हो गई है।

LUCKNOW NEWS: लखनऊ (ब्यूरो)। अधिकारी इस माह के अंत तक जांच शुरू करने का दावा कर रहे हंै। ऐसे में लैब शुरू होने से मरीजों को इलाज में बड़ी राहत मिलेगी। उनको जांच के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। लोकबंधु अस्पताल में 300 से अधिक बेडों की क्षमता है। यहां रोजाना दो हजार से अधिक मरीज दिखाने आते हैं। जिसमें बड़ी संख्या में मरीजों को विभिन्न जांचें लिखी जाती हैं लेकिन, यहां पर माइक्रोबायलॉजी से जुड़ी महत्वूपर्ण जांचें नहीं हो पाती हैं। इसके लिए सैंपल दूसरे संस्थान जांच में भेजे जाते हैं।

प्राइवेट में जांचें महंगी
वहीं, कई बार मरीजों को निजी लैब से महंगी जांच करानी पड़ती थी। जिसके लिए उन्हें काफी अधिक पैसा देना पड़ता था। लेकिन, अस्पताल में आईपीएचएल लैब का काम अब पूरा हो चुका है। अस्पताल की पहली मंजिल पर तीन हजार स्क्वायर फीट में लैब बनायी गई है।

जांच के लिए उपकरण आए
जांच से जुड़े उपकरण, माइक्रोबायोलॉजिस्ट व टेक्नीशियन आदि अगले एक सप्ताह के भीतर तैनात हो जाएंगे। अस्पताल प्रशासन के अनुसार इसी माह के अंत तक मरीजों के सैंपल लेकर जांच शुरू कर दी जाएगी। ऐसे में आईपीएचएल शुरू होने से मरीजों को राहत मिलेगी क्योंकि ऑपरेशन के लिए जांच का लंबा इंतजार खत्म हो जाएगा।

सभी महत्वपूर्ण जांचें हो सकेंगी
अस्पताल के एमएस डॉ। अजय शंकर त्रिपाठी के मुताबिक इस लैब में ब्लड, यूरीन कल्चर के साथ हिस्टो पैथालॉजी की जांच होगी। इतना ही नहीं चिकनगुनिया, स्क्रबटाइफस, मलेरिया, एक्ट्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम, वायरल हेपेटाइटिस, कालाजार, टीबी के अलावा कैंसर, हृदय रोग, डायबिटीज, किडनी समेत अन्य रोगों से जुड़ी 150 तरह की जांच की सुविधा मिलेगी। जिससे इंफेक्शन का समय रहते पता चल सकेगा।

Posted By: Inextlive