कोविड के बढ़ते संक्रमण के बीच राजधानी के इलाकों को स्वच्छ रखने के लिए निगम प्रशासन की ओर से एक और बड़ा कदम उठाने की तैयारी की गई है। इसके अंतर्गत अब मोहल्ले में स्थित घरों के हिसाब से सफाई कर्मी लगाए जाएंगे। जिससे सभी इलाकों में प्रॉपर सफाई हो सके। वहीं सफाई सुपरवाइजर को प्रॉपर मॉनीटरिंग की जिम्मेदारी दी जाएगी। इसके साथ ही समय-समय पर औचक निरीक्षण रिपोर्ट भी तैयार कराई जाएगी।

लखनऊ (ब्यूरो) । निगम प्रशासन की ओर से सफाई कर्मियों की ड्यूटी बैलेंस करने पर फोकस किया जा रहा है। इसका मतलब यह है कि किसी वार्ड में अधिक सफाई कर्मी लगे हैैं तो कहीं कम। पहले तो सभी वार्डों में लगे सफाई कर्मियों की लिस्ट बनवाई जाएगी, इसके बाद उस लिस्ट के आधार पर सफाई कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। जिससे हर वार्ड में बराबर सफाई कर्मी रहें। वहीं बड़े वार्डों में अतिरिक्त सफाई कर्मी भी लगाए जाने की तैयारी है।

सफाई सुपरवाइजर को जिम्मेदारी
निगम प्रशासन की ओर से वन वार्ड वन सुपरवाइजर सिस्टम पहले ही लागू कर दिया गया है। ऐसे में अब सुपरवाइजर की जिम्मेदारी होगी कि वह बताएगा कि किस गली में कितने सफाई कर्मियों की जरूरत है। इसके आधार पर तत्काल सफाई कर्मियों को लगाया जाएगा।

वेस्ट निस्तारण पर फोकस
सफाई कर्मियों को लगाने के साथ ही वेस्ट निस्तारण पर विशेष फोकस किया जा रहा है। जिससे किसी भी गली में वेस्ट न नजर आए। वहीं दूसरी तरफ ईकोग्रीन को जिम्मेदारी दी गई है कि निगम के वेस्ट प्वाइंट्स से वेस्ट कलेक्ट करें, जिससे रोड साइड वेस्ट न नजर आए। शिवरी प्लांट में तत्काल वेस्ट का निस्तारण भी किया जाएगा।

संक्रमण एरिया में विशेष सावधानी
अलीगंज, आलमबाग, इंदिरानगर समेत वो सभी इलाके, जहां कोविड पॉजिटिव पेशेंट आ रहे हैैं, वहां सफाई व्यवस्था को बेहतर रखने के लिए विशेष इंतजाम किए जा रहे हैैं। इन इलाकों में विशेष सेनेटाइजेशन कराने के साथ ही साफ सफाई पर फोकस किया जा रहा है। यहां दिन में दो बार सेनेटाइजेशन कराया जाएगा। इसके साथ ही प्रमुख मार्गों और मार्केट्स एरिया में भी सेनेटाइजेशन कराने के लिए अलग से गाडिय़ां लगाई जा रही हैैं। जिससे सभी जगह प्रॉपर सेनेटाइजेशन हो सके। कोविड कमांड सेंटर में प्रतिदिन के हिसाब से सेनेटाइजेशन की रिपोर्ट भी बनेगी।

क्रॉस चेकिंग भी कराई जाएगी
निगम प्रशासन की ओर से सफाई व्यवस्था की क्रॉस चेकिंग भी कराई जाएगी। जिससे किसी भी इलाके में खेल न हो सके। अगर कहीं लापरवाही मिलती है तो तत्काल दोषी के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। ईकोग्रीन को भी निर्देश दिए गए हैैं कि समय से घरों से वेस्ट कलेक्ट किया जाए, जिससे जनता को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। इस व्यवस्था की भी मॉनीटरिंग की जाएगी।

Posted By: Inextlive