- टिक टॉक बैन किए जाने से यूजर्स निराश लेकिन देशहित में गवर्नमेंट के साथ

LUCKNOW:

भारत और चीन के बीच चल रही तनातनी के बीच एक लंबे अरसे से टिक टॉक सहित अन्य चीनी एप्स बैन करने की मांग चल रही थी। जिसके बाद सेंट्रल गवर्नमेंट ने टिक टॉक सहित करीब 59 चीनी एप्स पर बैन लगा दिया है। इसको लेकर टिक टॉकर्स में निराशा तो है लेकिन वे इसे देशहित में सही मान रहे हैं। उनका कहना है कि अब ऐसे इंडियन एप्स जल्द आएं जहां उन्हें अपने टैलेंट और क्रिएटिविटी को दिखाने का मौका मिले।

कमाई होगी बंद

अब लोग इंडियन एप यूज करेंगे, हालांकि उसमें शुरुआत में कुछ दिक्कत तो जरूर होगी। गवर्नमेंट को दूसरे प्लेटफॉर्म पर आने के लिए कुछ टाइम तो देना चाहिए था। टिक टॉक से लोग न सिर्फ पहचान बना रहे थे, बल्कि पैसे भी कमा रहे थे। मैं बस यही कहूंगा कि देश की सुरक्षा से बड़ा कोई नहीं है। यह डिसीजन पूरी तरह ठीक है।

निशान चौधरी, टिक टॉकर

कुछ निराशा तो हुई है

टिक टॉक इतनी जल्दी बैन हो जाएगा, इसका अंदाजा नहीं था। इस फैसले से थोड़ी निराशा तो जरूरी हुई है। यहां हमें अपनी क्रिएटिविटी दिखाने का मौका मिलता था। हालांकि सरकार ने जो फैसला लिया है, वह देश हित में सही है। अब हो सकता है मैं यू-ट्यूब पर जाकर वीडियो बनाऊं।

अकदस कुरैशी, टिक टॉकर

लोग पहचानने लगे थे

यह खबर मेरे लिए अच्छी नहीं है लेकिन जहां देश की बात हो, वहां बाकी चीजें पीछे रह जाती हैं। टिक टॉक से लोग हमें पहचानने लगे थे। इस फैसले से न्यू कमर्स को दिक्कत होगी, जो अपनी पहचान बनाने के लिए इसका यूज कर रहे थे। उम्मीद है कि अब टिक टॉक की तरह के इंडियन एप आएंगे।

अमायरा रावत, टिक टॉकर

इंडियन एप को मिलेगा बढ़ावा

टिक टॉक बैन करने की डिमांड काफी टाइम से चल रही थी। लोग इसपर काफी पैसा कमा रहे थे। अब इसके बैने होने से उनकी कमाई बंद हो जाएगी। अब टिक टॉक को टक्कर देने वाले इंडियन एप की बहुत जरूरत है। इस निर्णय से उन लोगों को नुकसान हुआ है, जिनके इसमें लाखों फैंस हैं।

अशीत उपाध्याय, टिक टॉकर

एक अच्छा डिसीजन

सरकार ने टिक टॉक बैन करके अच्छा काम किया है। लोग बिना वजह इसपर वीडियो बनाकर पोस्ट करते हैं। ये आजकल मनोरंजन से ज्यादा उन्माद फैलाने का जरिया बन गया था। चीन से तनातनी के बीच इस एप को बैन करना सही है। अब इंडियन एप्स को बढ़ावा मिलेगा।

खुशी सिंह, टिक टॉकर

Posted By: Inextlive