- संस्थानों में खुला ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल

- सेल को ऑनलाइन करने की कवायद भी शुरू

lucknow@inext.co.in

LUCKNOW: नए सेशन से पॉलीटेक्निक में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स को अब संस्थान गुणवत्ता युक्त शिक्षा देने के साथ नौकरी भी दिलाएगा। इसके लिए परिषद ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल को और मजबूत करने जा रहा है। पहले चरण में राजधानी समेत प्रदेश के 10 राजकीय पॉलीटेक्निक संस्थानों में यह काम करने लगा है। अब इसे ऑनलाइन करने की कवायद शुरू हो रही है। 10 संस्थानों में भले ही सेंटर खोला गया हो, लेकिन सभी संस्थानों के स्टूडेंट्स को नौकरी देने के अवसर की मॉनीटरिंग के लिए सेंट्रल प्लेसमेंट सेल बनाया गया है।

होगा कैंपस सलेक्शन

प्राविधिक शिक्षा विभाग की ओर से पॉलीटेक्निक संस्थाओं को डिजिटल करने के साथ ही स्टूडेंट्स को नौकरी दिलाने की जिम्मेदारी भी संस्थान को दी गई है। सेल की ओर से कंपनियों को बुलाकर कैंपस सेलेक्शन कराया जाएगा। अभी तक उन्हें नौकरी के लिए कंपनियों पर निर्भर रहना पड़ता था। प्लेसमेंट सेल अब न केवल कंपनियों को आमंत्रित करेगा बल्कि मांग के अनुरूप छात्रों को अतिरिक्त कोर्स कराने का प्रस्ताव भी बनाएगा। पहले चरण में लखनऊ के साथ ही गाजियाबाद, मुरादाबाद, मेरठ, वाराणसी, बरेली, मिर्जापुर, वाराणसी, रायबरेली और प्रयागराज में ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल का काम शुरू हो गया है। इससे हर साल करीब दो लाख से अधिक स्टूडेंट्स को फायदा होगा।

Posted By: Inextlive