केजीएमयू में रोज चार हजार से अधिक मरीज दिखाने के लिए आते हैं। कार्डियोलॉजी ईएनटी प्लास्टिक सर्जरी विभाग समेत गेस्ट्रो आदि में सर्वाधिक मरीज आते हैं। जांच के लिए आधुनिक मशीनों की जरूरत पड़ती है। इसी के तहत केजीएमयू के करीब 35 से अधिक विभागों में 122 प्रकार की कुल 511 मशीने व उपकरण लगाए जाएंगे।


लखनऊ (ब्यूरो)। केजीएमयू में कई विभागों में जांच के लिए एडवांस मशीनें आएंगी, इसके लिए करीब 50 करोड़ का बजट बनाकर शासन के पास भेज दिया गया है। करीब 40 करोड़ की धनराशि आवंटित भी कर दी गई है। नई मशीनों के आने से मरीजों को और भी बेहतर जांच की सुविधा यहां मिलने लगेगी।सामान की भी होगी खरीदारीकेजीएमयू में रोज चार हजार से अधिक मरीज दिखाने के लिए आते हैं। कार्डियोलॉजी, ईएनटी, प्लास्टिक सर्जरी विभाग समेत गेस्ट्रो आदि में सर्वाधिक मरीज आते हैं। जांच के लिए आधुनिक मशीनों की जरूरत पड़ती है। इसी के तहत केजीएमयू के करीब 35 से अधिक विभागों में 122 प्रकार की कुल 511 मशीने व उपकरण लगाए जाएंगे। वहीं अन्य सामान भी खरीदा जाएगा। कैप्सूल करेगा पेट की जांच


यहां के गेस्ट्रोइंटेरोलॉजी विभाग में पेट और आंत की जांच के लिए कैप्सूल एंडोस्कोपी खरीदी जाएगी। जिसमें कैमरा लगा होता है और यह मरीज के पेट के अंदर की तस्वीर भेजता है। जिससे पता चल सकता है कि मरीज को असल में क्या बीमारी है। इस मशीन के आने से गेस्ट्रो के मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी।एडवांस ईसीजी मशीन

बजट की मदद से कार्डियोलॉजी विभाग का विस्तार संग कई एडवांस मशीने लगेंगी। विभाग के लिए करीब 12 करोड़ का बजट पास हुआ है। इसमें 96 बेड का नया विंग शुरू करना भी शामिल है। वहीं, विभाग में हाईटेक एडवांस ईसीजी मशीन लगाई जाएगी। जिससे दिल के मरीजों की जांच में आसानी होगी। ईएनटी विभाग में कान की जांच की आधुनिक मशीन लगाई जाएगी। विभाग को करीब 12 एडवांस जांच मशीने मुहैया कराई जाएंगी।मरीजों को राहत देने के लिए एडवांस मशीनों को मंगवाया जा रहा है। जिसका फायदा मरीजों के ट्रीटमेंट में मिलेगा।-डॉ। बिपिन पुरी, वीसी केजीएमयू

Posted By: Inextlive