रविवार शाम को आसमान में काले बादल छा गए और देखते ही देखते तेज बारिश शुरू हो गई। झमाझम हुई बारिश से लोगों को धूप और उमस से राहत मिली। बारिश होने से कई इलाकों में लोगों को जलभराव का भी सामना करना पड़ा। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को भी राजधानी में बारिश के आसार हैं।


लखनऊ (ब्यूरो)। बारिश के इस मौसम का असर लोगों की सेहत पर भी दिखना शुरू हो गया है। बड़ी संख्या में लोग स्किन, जुकाम-खांसी, बुखार की समस्या से परेशान हो रहे हैं। वहीं डेंगू और मलेरिया के मरीज भी सामने आ रहे हैं। केजीएमयू, बलरामपुर, सिविल संग अन्य अस्पतालों की ओपीडी में सामान्य दिनों की तुलना में मरीजों की संख्या करीब 30 फीसद तक बढ़ गई है।केजीएमयूबढ़ गए वायरल के मरीजकेजीएमयू के एमएस डॉ। डी हिमांशु ने बताया कि बारिश के मौसम में फंगल इंफेकशन, स्किन प्रॉब्लम, पानी से फैलने वाली बीमारियां, डेंगू, मलेरिया आदि फैलता है। वायरल के साथ जुकाम-खांसी के मरीज भी बढ़ जाते हैं। ओपीडी में इन दिनों आने वाले करीब 30 फीसद मरीजों में यही समस्या देखने को मिल रही है। जबकि पहले इस तरह के करीब 10 फीसद ही मामले आते थे।बलरामपुर अस्पताल200 से अधिक मरीज बुखार-खांसी के


बलरामपुर अस्पताल में रोज करीब 4 हजार से अधिक मरीज आते हंै। जिसमें बड़ी संख्या में बुखार, खांसी व जुकाम वाले मरीज हैं। सीएमएस डॉ। जीपी गुप्ता के मुताबिक अस्पताल में इन दिनों रोज 200 से अधिक मरीज ऐसे आ रहे हैं जो बुखार-खांसी से परेशान है। जबकि पहले इस तरह के 100 से भी कम मरीज दिखाने के लिए आते थे।

सिविल अस्पताल20 फीसद मरीज खांसी-जुकाम केसिविल अस्पताल के सीएमएस डॉ। आरपी सिंह के मुताबिक अस्पताल में बुखार व खांसी-जुकाम के मरीज काफी आ रहे हैं। पहले इनकी संख्या करीब 10 से 15 फीसद ही थी। अब ऐसे मरीजों की संख्या बढ़कर करीब 20 फीसद हो गई है। बारिश के मौसम में ऐसी समस्या आती ही है।ऐसे करें बचाव- पानी को उबाल कर पीएं- फिल्टर वाला पानी पीएं- लूज कॉटन के कपड़े पहने- आसपास पानी न जमा होने दें- खुद से कोई इलाज न करें- समस्या होने पर डॉक्टर को दिखाएंइस मौसम में वायरल समेत जुकाम-खांसी व स्किन समेत अन्य बीमारियां घेर लेती है। ऐसे में लोगों को विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। - डॉ। डी हिमांशु, एमएस केजीएमयूरविवार को राजधानी में जमकर हुई बरसात

राजधानी में रविवार शाम को आसमान में काले बादल छा गए और देखते ही देखते तेज बारिश शुरू हो गई। झमाझम हुई बारिश से लोगों को धूप और उमस से राहत मिली। हालांकि बारिश होने से कई इलाकों में लोगों को जलभराव का भी सामना करना पड़ा। मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को भी राजधानी में बारिश के आसार हैं। रविवार सुबह से ही राजधानी में बादल छाए रहे हालांकि दोपहर तक बारिश नहीं हुई। बीच-बीच में निकली तेज धूप से लोग परेशान भी हुए। शाम होते ही अचानक घने काले बादलों ने राजधानी को अपने आगोश में ले लिया और कुछ देर बाद ही गरज-चमक के साथ बारिश शुरू हो गई। बारिश शुरू होते ही विजिबिलिटी काफी कम हो गई और लोगों को अपनी गाडिय़ों की लाइट भी जलानी पड़ी। देर शाम तक रुक-रुक कर बूंदा-बांदी होती रही। जिन लोगों को जरूरी काम से घरों से बाहर निकलना पड़ा वे छाता लेकर या रेनकोट पहनकर ही घर से बाहर गए। देर तक हुई तेज बारिश के चलते मौसम सुहावना हो गया और ठंडी हवा चलने से लोगों को उमस और गर्मी से भी राहत मिली। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता के अनुसार राजधानी में मानसून सक्रिय है। सोमवार को भी राजधानी के कई एरिया में मध्यम से तेज बारिश होने का अनुमान है। बादलों की आवाजाही से सोमवार को भी मौसम सुहावना बना रहेगा।

Posted By: Inextlive