- वीकेंड लॉकडाउन में नॉनवेज की दुकान खोलने पर कार्रवाई

LUCKNOW:

आशियाना के खजाना मार्केट में एक वृद्ध व्यापारी ने पुलिस पर पिटाई का आरोप लगाया है। लॉकडाउन के दौरान शनिवार रात दुकान खुली होने पर चौकी प्रभारी और पुलिस टीम उसकी दुकान बंद कराने पहुंची थी। इस दौरान वृद्ध दुकान मालिक पुलिस की नोकझोंक हुई। इस पूरे मामले में सिख समुदाय ने चौकी इंचार्ज के खिलाफ आक्रोश जताते हुए शिकायत दर्ज कराई है।

लॉकडाउन में खुली थी दुकान

अशियाना निवासी सतपाल सिंह भाटिया खजाना मार्केट में बल्ले-बल्ले के नाम से नॉनवेज स्टाल चलाते हैं। उन्होंने बताया कि शनिवार रात दुकान बंद करके वह घर जा रहे थे तभी चौकी प्रभारी सुनील कुमार मौर्या आए और दुकान खोलने का विरोध किया। गाली-गलौज करते हुए कालर पकड़ा और विरोध पर पीट दिया। पुलिसवाले उन्हें और नौकर सौरभ को पकड़कर जीप में बैठाकर ले गए। इसके बाद वे हमें थाने लेकर चले गए। वहां पर भी अभद्रता कर लॉकअप में डाल दिया।

लिखित माफी मांगने पर छोड़ा

सतपाल सिंह ने चौकी प्रभारी पर कार्रवाई की मांग की है। वहीं, इंस्पेक्टर आशियाना ब्रजेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि शनिवार और रविवार लॉकडाउन रहता है। रात करीब 10:20 बजे सतपाल सिंह की दुकान खुली थी। लोग खड़े हुए खा-पी रहे थे। उन्होंने जब इसके लिए मना किया तो सतपाल सिंह और उनके नौकर ने विरोध किया। इसके बाद उन्हें थाने लाए। थाने लाए जाने पर जब सतपाल सिंह ने माफी मांगी तो लिखा पढ़ी कर उन्हें छोड़ दिया गया। मारपीट का आरोप निराधार है।

Posted By: Inextlive