साहबदीन का पत्नी राजरानी से अक्सर झगड़ा हो जाता था। होली के समय भी उनका पत्नी से विवाद हो गया था जिसके बाद वह मायके चली गईं और लौटकर नहीं आईं।


लखनऊ (ब्यूरो)। पत्नी के मायके जाने व बेटे के परिवार समेत घर छोडऩे से आहत 72 वर्षीय बुजुर्ग ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। निगोहां के गांव भद्दी खेड़ा में उनका शव घर के आंगन में फंदे से लटकता मिला। पुलिस के मुताबिक, बुधवार सुबह गांव का ही मजदूर साहबदीन (72) को बुलाने या था। कई आवाज लगाने के बाद भी जब कोई जवाब नहीं आया, तो उसने जब अंदर जाकर देखा तो साहबदीन का शव आंगन में लगी बांस की सीढ़ी से रस्सी के फंदे के सहारे लटका हुआ था। उसकी सूचना पर बेटा मुकेश और पुलिस भी पहुंच गई। इंस्पेक्टर निगोहां जितेन्द्र प्रताप सिंह का कहना है कि साहबदीन का पत्नी राजरानी से अक्सर झगड़ा हो जाता था। होली के समय भी उनका पत्नी से विवाद हो गया था, जिसके बाद वह मायके चली गईं और लौटकर नहीं आईं। बेटा भी अपना परिवार लेकर अलग रहता था, जिसको लेकर वह तनाव में रहने लगा। अकेलेपन से तंग आकर साहबदीन ने फांसी लगाकर जान दे दी।*************************************************युवक ने दुकान में फांसी लगाकर दी जान
कृष्णानगर में एक शख्स ने फांसी लगाकर जान दे दी। इंस्पेक्टर कृष्णानगर के मुताबिक, मूलरूप से जालौन के हाटा निवासी मनोज कुमार (46) का शव मंगलवार को अलीनगर सुनेहरा स्थित उसकी मां दुर्गा ट्रेडर्स दुकान में पंखे से रस्सी के सहारे फांसी से लटका मिला। दुकान का आधा शटर खुला हुआ था। मनोज अविवाहित था।*************************************************कार की टक्कर से युवक की मौत, भाई घायलबीबीडी के किसान पथ के पास तेज रफ्तार कार की चपेट में आकर एक बाइक चालक की मौत हो गई। वहीं, पीछे बैठा उसका भाई घायल हो गया। गुडंबा के कल्याणपुर निवासी रीतेश के मुताबिक, मंगलवार शाम वह अपने भाई रामसूचित शर्मा (47) के साथ बाइक से बाराबंकी जा रहा था। वह बीबीडी इलाके में किसान पथ के पास पहुंचा ही था कि पीछे से आई एक तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने बाइक में टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल भाई रामसूचित शर्मा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं, उसको भी हल्की चोटें आई हैं। कार चालक गाड़ी छोड़कर मौके से भाग निकला। रामसूचित पेशे से कार्पेेंटर था। आरोपी चालक की तलाश की जा रही है।

Posted By: Inextlive