कोरोना को लेकर की जा रही लापरवाही अब बड़े खतरे के रूप में सामने आ रही है। राजधानी में एक ही परिवार के सात लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। जिसके बाद इनके घर के पास के एरिया को मिनी कंटेनमेंट जोन में बदल दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस परिवार में शादी का फंक्शन था जिसके चलते काफी भीड़ थी। हालांकि राहत की बात यह है कि यह संक्रमण अधिक लोगों में नहीं फैला है।


लखनऊ (ब्यूरो)। आशियाना एलडीए निवासी महिला तीन सप्ताह पहले भुवनेश्वर से लौटी थी। कुछ दिनों बाद तबियत खराब होने पर उसने अपनी कोविड जांच कराई, जिसमें उसमें संक्रमण की पुष्टि हुई। जिस पर जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा कांटेक्ट ट्रेसिंग के तहत सैंपलिंग कराई, जिसमें उसी परिवार के पांच और लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी। इसके बाद 130 लोगों के सैंपल जांच के लिए केजीएमयू भेजे गए थे। शनिवार को इन्हीं लोगों में एक और व्यक्ति के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। महिला के घर में शादी का माहौल था, इसलिए काफी लोग घर पर मौजूद थे।बना मिनी कंटेनमेंट जोन
जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ। मिलिंद वर्धन ने बताया कि परिवार में सात लोग पॉजिटिव मिलने के बाद मिनी कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। परिवार अगल-बगल के दो फ्लैट में रहता है। परिवार के छह संक्रमित सदस्यों में कोरोना के कोई लक्षण नहीं हैं और सभी होम आइसोलेशन में हैं। वहीं एक महिला केजीएमयू में भर्ती है। कंटेनमेंट जोन केवल उन्हीं दोनों फ्लैट के बाहर बनाया गया है। जिस पर कमांड सेंटर से नजर रखी जा रही है। लगातार फोन पर संपर्क करके इन लोगों से हालचाल लिया जा रहा है।

लोगों से अपील है कि कोरोना अभी गया नहीं है, इसलिए वैक्सीन लगवाएं, मास्क पहले, उचित दूरी का पालन करें और हाथों की अच्छे से सफाई करें। ऐसा करके हम कोरोना से बच सकते हैं।डॉ मिलिंद वर्धन, जिला सर्विलांस अधिकारी

Posted By: Inextlive