ब्रेस्ट कैंसर अमूमन महिलाओं में होने वाला कैंसर समझा जाता है लेकिन यह पुरुषों को भी प्रभावित करता है। पुरुषों में इसके प्रति जागरूकता की कमी है। समय रहते इसकी जांच और इलाज कराया जाए तो इसे रोका जा सकता है। यह जानकारी शनिवार को इंडोक्राइन सर्जरी विभाग केजीएमयू द्वारा स्थापित लखनऊ ब्रेस्ट कैंसर सपोर्ट ग्रुप के सफल चार वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में डॉ आनंद मिश्रा ने दी।

लखनऊ (ब्यूरो)। एंडोक्राइन सर्जरी विभाग के एचओडी प्रो। आनंद कुमार मिश्रा ने बताया कि लखनऊ ब्रेस्ट कैंसर सपोर्ट ग्रुप के तहत लोगों को अवेयर किया जा रहा है। ब्रेस्ट कैंसर का इलाज लखनऊ के सरकारी अस्पतालों में भी उपलब्ध है। 40 साल के बाद हर महिला को माह में एक बार अपने ब्रेस्ट की जांच करानी चाहिए। यह बीमारी पुरुषों में भी होती है, हालांकि यह सिर्फ 1 फीसद ही होती है। पुरुषों में ग्रंथी छोटी होती है। इसलिए उनमें यह कैंसर तेजी से बढ़ता है। जो सीने तक बढ़ सकता है। ऐसे में निप्पल में खुजली, कड़ापन, गांठ महसूस होना आदि समस्या नजर आये तो बिना देर किए डॉक्टर को दिखाना चाहिए।

लोगों को जागरूक करना चाहिए
कार्यक्रम में 150 से अधिक कैंसर सर्वाइवर और उनकी फैमिली के लोग शामिल हुए। एक्ट्रेस पद्मिनी कोल्हापुरी ने बताया कि चार साल पहले यहां आ चुकी हूं। आगे भी आती रहूंगी। जिस तरह डॉक्टर सभी को सपोर्ट करते हंै, उसी तरह फैमिली का भी सपोर्ट जरूरी है। मइस दौरान उन्होंने जिंदगी प्यार का गीत है लोगों को सुनाकर संदेश दिया। कार्यक्रम के दौरान अर्जुन अवार्ड से सम्मानित पैराएथलिट पद्मश्री मौलाथी कृष्णमूर्ति होल्ला, डॉ। प्रज्ञा त्रिपाठी, मनी वर्धन और प्रो-वीसी डॉ। विनीत शर्मा आदि उपस्थित रहे।

इन लक्षणों का रखें ध्यान
- खुजली होना
- गांठ होना
- कड़ापन महसूस होना
- घाव होना
- निप्पल से रिसाव हो रहा

Posted By: Inextlive