सरकारी जमीन पर कब्जा करके खड़े किए कई इंस्टीट्यूट और कॉलेज

- पिता के खिलाफ 8 और बेटे के ऊपर 3 मुकदमे मडि़यांव थाने में दर्ज

LUCKNOW:

सरकारी जमीन पर कब्जा कर चंद सालों में धन कुबेर बनने वाला कैरियर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के मालिक अजमत अली व उसके बेटे पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री इकबाल के खिलाफ लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने गिरोह बंद व समाज विरोधी क्रिया कलाप (निवारण) अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए ढाई अरब रुपये की संपत्ति कुर्क की हैं। पिता व पुत्र के खिलाफ मडि़यांव थाने में कई केस दर्ज है। इससे पहले भी सरकारी जमीन पर कब्जा इंस्टीट्यूट खड़ा करने पर जिला प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर कार्रवाई की थी।

32 साल में खड़ा कर दिया एम्पायर

मडि़यांव के धैला गांव में रहने वाले अजमत अली और उसके बेटे इकबाल ने महज 32 साल में सरकारी जमीन पर कब्जा करके बड़ा एम्पायर खड़ा किया था। पुलिस के अनुसार अजमत अली कहीं 12 सौ रुपये की नौकरी करता था। 1988 में अपने परिवार को पालने के लिए वह निषार अली के यह 12 सौ रुपये प्रति माह का मुलाजिम था। इसके बाद उसने गैंग बनाया और गैंग लीडर बनकर समाज विरोधी क्रिया कलाप व सरकारी जमीन पर कब्जा करना शुरू किया। उसके खिलाफ पहला केस 1986 में दर्ज हो चुका था।

छोटे से स्कूल से शुरू किया था सफर

अजमत अली ने शिवपुरी में एक छोटा सा स्कूल खोला था। इसके बाद 1995 में कैरियर कान्वेंट एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट का निर्माण सार्वजनिक रास्ते चकरोड की जमीन पर अवैध कब्जा कर बनवाया था। उसी ट्रस्ट की कमाई संपत्ति से 1998 से 2000 के बीच कैरियर कान्वेंट कॉलेज बनाया और उसके बाद 2007 में कैरियर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड हॉस्पिटल की बिल्डिंग नेशनल हाईवे से मिलाकर बनाना चालू किया।

अवैध रुप से कमाई अरबों की संपत्ति कुर्क

लखनऊ पुलिस कमिश्नेरट ने अजमत अली व उसके बेटे इकबाल के खिलाफ गिरोह बंद व समाज विरोधी क्रिया कलाप (निवारण) अधिनियम 1986 की धारा 14 (1) कार्रवाई कर दो अरब 54 करोड़, 45 लाख दो हजार नौ सौ इक्यावन रुपये की संपत्ति कुर्क की है। जिसमें मडि़यांव धैला में बनी इंस्टीट्यूट की बिल्डिंग, हॉस्टल, विकास नगर में अ‌र्द्धनिर्मित भवन, अलीनगर में जमीन कई बैंकों के एकाउंट, ऑडी कार, फॉर्चूनर गाड़ी समेत बस व अन्य गाडि़यां जब्त की हैं।

Posted By: Inextlive