इस गैंग को निराला नगर पुल के नीचे से गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से एक रजिस्टर मिला है जिसमें लोगों की लगाई गई रकम की पूरी डिटेल लिखी है।

लखनऊ ब्यूरो: आईपीएल सीजन 15 में ऑनलाइन सट्टे के कारोबार का अलीगंज पुलिस ने गुरुवार को खुलासा किया है। पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा खिलवा रहे चार सटोरियों को दबोचा है। इनके पास से सट्टा खिलाने के संसाधन और कैश भी बरामद किया गया है। यही नहीं पुलिस को इनके पास से जो मोबाइल मिले हैं, उनमें ऑनलाइन सट्टा लगाने की रिकॉर्डिंग भी मिली है। जिसे एक अहम सुबूत माना जा रहा है। इस पूरे गैंग को निराला नगर पुल के नीचे से गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से एक रजिस्टर मिला है, जिसमें लोगों की लगाई गई रकम की पूरी डिटेल लिखी है।

टीम के हिसाब से खुलता था रेट
अलीगंज थाना के सब इंस्पेक्टर परवेज अहमद के अनुसार पकड़े गए सट्टेबाजों व उनके मोबाइल से मिली रिकॉर्डिंग के अनुसार सट्टे का भाव हर दिन खुलता था। यह भाव टीम पर निर्धारित होता था। 40/60, 50/55, 65/70 व अन्य रेट फिक्स रहता है। मतलब एक टीम पर 40 का भाव और दूसरी टीम का 60 का भाव हर मैच के दौरान रखा जाता था।

मैच शुरू होने से पहले सौदा
मैच शुरू होने से पहले फिक्स टीम पर भाव लग जाता था। 40 भाव वाली टीम पर एक हजार का सट्टा लगाने पर जीत पर 40 गुना रेट मिलता था जबकि 60 भाव वाली टीम के जितने पर 60 गुना पैसा मिलता था।

हर बॉल पर भी लगता था सट्टा
एसआई परेवज के अनुसार सटोरियों के पास से मिले मोबाइल फोन की रिकार्डिंग में यह बात भी साफ हुई है कि टीम के साथ-साथ हर बॉल पर भी भाव लगता था। सटोरी ऑनलाइन मैच (लाइव) देखते थे। जबकि टीवी में एक गेंद के बाद लाइव मैच दिखाया जाता है। इसी का फायदा उठाकर वह हर बॉल पर भाव लगाते थे। किस गेंद पर विकेट होगा या फिर चौका व छक्का लगेगा।

यह चढ़े पुलिस के हत्थे
-रवि राजपूत निवासी पुरनिया, अलीगंज
-प्रशांत निवासी पुरनिया अलीगंज
-शिवशंकर निवासी शिवनगर खदरा हसनगंज
-पवन वर्मा निवासी सेक्टर के अलीगंज

यह बरामद हुआ सामान
-एक लैपटॉप
-9 मोबाइल फोन
-एक गाड़ी
-4100 रुपये

Posted By: Inextlive