एक तरफ जहां निगम प्रशासन की ओर से शत प्रतिशत हाउस टैक्स वसूली पर फोकस किया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ आलम यह है कि कई जगह निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप वसूली नहीं हो रही है। निगम सभागार में बुधवार को हुई बैठक में कई बिंदुओं पर समीक्षा की गई।


लखनऊ (ब्यूरो)। सभी जोनल अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि यदि गुरुवार शाम तक उत्तम एवं न्यूनतम प्रदर्शन करने वाले राजस्व निरीक्षकों की सूचना प्रस्तुत नहीं की जाती है तो जोनल अधिकारी का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए स्पष्टीकरण मांगा जाएगा। बैठक में मुख्य रूप से निर्देशित किया गया कि कर अधीक्षकों द्वारा नियमित रूप से सभी राजस्व निरीक्षकों की समीक्षा की जाय तथा वित्तीय वर्ष की अवशेष न्यून अवधि में योजना बनाकर माँग-लक्ष्य की प्राप्ति हेतु शत।प्रतिशत प्रयास किया जाए।

जोनल अधिकारी से मांगी रिपोर्ट
जोन 3 के कर अधीक्षक को अपने अधीनस्थ राजस्व निरीक्षकों की समीक्षा न करने, कम वसूली पर संतोषजनक उत्तर न देने तथा आंकड़ों की जानकारी न होने पर जोनल अधिकारी द्वारा रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये। बैठक में बाबू बनारसीदास व नजरबाग वार्ड के राजस्व निरीक्षक द्वारा लक्ष्य के सापेक्ष 17 प्रतिशत की वसूली करने पर स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिये गये तथा जोनल अधिकारी को गत वर्ष के सापेक्ष भी समीक्षा करने के निर्देश दिये गये। इस क्रम में उक्त वार्डो में आगामी 11 दिनों में 30 लाख वसूली करने के निर्देश दिये गए।

Posted By: Inextlive