- नाले में गंदगी देख मेयर बोलीं, दोबारा साफ करो इसे

- मेयर ने हरिनगर में नाला सफाई का किया निरीक्षण

LUCKNOW

मेयर संयुक्ता भाटिया ने जोन 6 के विभिन्न स्थानों पर नाला सफाई की स्थिति देखी। इस दौरान हरीनगर में एक नाले की गहराई में गंदगी दिखी। इस पर उन्होंने निर्देश दिए कि नई टीएमएच मशीन से इसकी गहराई से सफाई कराई जाए। हरिनगर नाले किनारे जलनिगम द्वारा नई बाउंड्रीवाल बनाकर घेराबंदी की गई थी, जिसकी वजह से प्रॉपर नाला सफाई नहीं हो पा रही थी। इस पर मेयर ने हर 100 मीटर पर एक पुलिया निर्माण कराने के लिए जलनिगम को पत्र भेजने को कहा।

नाले से सिल्ट हटाई जाए

सरकटा नाले के निरीक्षण के दौरान मेयर ने नगर अभियंता एसएफ जैदी को नाले से और अधिक सिल्ट निकालने के लिए भी निर्देशित किया। वहीं नगर निगम द्वारा इस्माइलगंज प्रथम और द्वितीय वार्ड में सोमवार को चलाए गए विशेष सफाई अभियान के दौरान 92 वाहनों की मदद से 165 मीट्रिक टन कूड़ा उठाया गया एवं 252 स्थानों को गार्बेज मुक्त कराया गया। गौरतलब है कि आने वाले बारिश के मौसम को देखते हुए नगर निगम प्रशासन की ओर से तेजी से नाला सफाई का काम राजधानी में कराया जा रहा है। इसके साथ ही मेयर एवं अन्य निगम के अधिकारी सफाई व्यवस्था को लेकर भी मोहल्लों का निरीक्षण कर रहे हैं।

Posted By: Inextlive