नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने बताया कि विभाग की टीम रात से लगी हुई है। सुबह सभी पाइप लाइन को धुलवाया गया है। इलाके में बने हॉस्टल में रह रहे लोगों ने मेन वाटर लाइन से अवैध तरीके से कनेक्शन बना लिया था। जो नाली से गुजर रहा था। जिसकी वजह से इलाके में पानी की समस्या देखी गई।


लखनऊ (ब्यूरो)। राजधानी के पॉश एरिया अलीगंज के सेक्टर-बी स्थित फतेहपुर गांव में दूषित पानी पीने से न केवल दर्जनों लोग बीमार हो गए हैं बल्कि दो लोगों की मौत भी हो चुकी है। स्थानीय लोगों की शिकायत और प्रदर्शन के बाद भी जिम्मेदारों ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। मामला बढ़ा तो बुधवार सुबह नगर निगम और जल कल की टीम मौके पर मुआयना और साफ-सफाई के लिए पहुंची। वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम मंगलवार रात से दवा वितरित करने के साथ लोगों की जांच करने में जुटी है।स्थानीय लोगों में रोष


फतेहपुर गांव में बीते 10 दिनों से गंदे और दूषित जल की आपूर्ति हो रही है। इसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने जल कल विभाग और नगर निगम के अधिकारियों से की थी। उन्होंने इस समस्या को लेकर प्रदर्शन भी किया था। किसी भी अधिकारी ने कोई सुध नहीं ली केवल पानी का सैंपल लिया और चले गए। वहीं, मंगलवार रात स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पहुंचकर दवा जांच और दवा वितरित की तब जाकर राहत मिली है। नालियों से गुजर रही पाइप लाइन

इलाके में बजबजाती नालियां साफ देखी जा सकती हैं। वाटर लाइन भी इसी से जा रही है। लोगों का कहना है कि इस वाटर लाइन में ही कहीं लीकेज है, वहीं से गंदा पानी वाटर लाइन में मिल रहा है और घरों में दूषित पानी आ रहा है। बुधवार सुबह जलकर की टीम ने पहुंचकर सबसे पहले पानी का कनेक्शन बंद किया और पाइप में कहां लिकेज है, इसके लिए कई जगहों पर खोदाई शुरू की गई है।सफाई के लिए पहुंचे कर्मीवहीं, मौके पर नगर निगम की भी टीम पहुंची और नालों की सफाई शुरू कर दी। हालांकि नाले की गंदगी को निकाल कर वहीं किनारे रख दिया गया है। ऐसे में गंदगी के दोबारा नाली में जाने का खतरा है। हालांकि, इसके बावजूद नालियां बजबजाती हुई नजर आ रही हैं। लोगों में रोष है कि यहां पर साफ-सफाई की कोई व्यवस्था नहीं है, जिससे बीमारियां फैलती हैं। एरिया में पानी का टैंकर भी लगवाया गया है।सख्त कार्रवाई की जा रही

नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने बताया कि विभाग की टीम रात से लगी हुई है। सुबह सभी पाइप लाइन को धुलवाया गया है। इलाके में बने हॉस्टल में रह रहे लोगों ने मेन वाटर लाइन से अवैध तरीके से कनेक्शन बना लिया था। जो नाली से गुजर रहा था। जिसकी वजह से इलाके में पानी की समस्या देखी गई। मौके पर पहुंचकर उसे हटाया गया है। साथ ही फाइन भी लगाया गया है। सख्त एक्शन लिया जा रहा है। क्लोरीफिकेशन का भी काम किया गया है।80 से अधिक लोगों में बड़ी समस्याडायरिया से पीडि़त दो मरीजों की हालत बिगड़ गई है। इसमें कौशिक कश्यप और जितेंद्र कुमार को महानगर स्थित भाऊराव देवरस अस्पताल में भर्ती कराया गया। जबकि, स्वास्थ्य विभाग द्वारा त्रिवेणी नगर पीएससी से डॉक्टर व उनकी एक टीम मौके पर भेजी गई है जो मौके पर पहुंच कर लोगों की जांच और दवा देने का काम कर रही है। इस दौरान डॉ। वहाज ने बताया कि 80 से अधिक लोग सुबह से दिखाने आ चुके हंै। अधिकतर लोगों ने दस्त की समस्या बताई है। इसमें बच्चों की संख्या अधिक है। लोगों को दवा देने के साथ जागरूक किया जा रहा है। वहीं, सुबह सीएमओ डॉ। मनोज अग्रवाल निरीक्षण के लिए पहुंचे हुए थे। मौके पर एंबुलेंस भी लगाई गई है।एंटी लार्वा का भी हुआ छिड़कावस्वास्थ्य विभाग द्वारा इलाके में एंटी लार्वा का भी छिड़काव करवाया गया। मौके पर मलेरिया रोधी टीम पहुंची हुई थी। जो हर जगह दवा का छिड़काव कर रही थी। ताकि किसी और तरह का संक्रमण न फैल सके।पहले भी फैल चुका है डायरिया
बीते साल अगस्त माह में बालू अड्डा में गंदे पानी की सप्लाई से लोगों की तबियत खराब हो गई थी। यही नहीं एक मासूम समेत दो लोगों की मौत भी हुई थी। इलाके के लोगों का कहना था कि यह सब नल से आने वाले गंदे पानी के कारण हुआ था। वहीं फैजुल्लागंज में भी डायरिया का प्रकोप देखने को मिल चुका है। जहां सैकड़ों लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं। जिम्मेदार विभाग भी महज खानापूर्ति कर चले जाते रहे हैं।मेरी माताजी की तबियत खराब हो गई है। बीते कई दिनों से दूषित पानी आ रहा है। शिकायत के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही है। - शिवा अवस्थीबीते 3-4 दिनों से खराब पानी आ रहा है। जिसकी वजह से मुझे उल्टी व दस्त की समस्या हो गई है। डॉक्टर ने आकर दवा दी तब जाकर कुछ राहत मिली है। - निरंजन लानदूषित पानी की वजह से मेरा बेटा बीमार हो गया है। डॉक्टर उसे भर्ती कराने के लिए बोल रहे है। लेकिन, अभी कराया नहीं है। शिकायत के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही। - संगीता
घर में लगातार गंदा और बदबू वाला पानी आ रहा है। जिससे काफी दिक्कतें हो रही है। सुबह पानी का टैंकर आया है। - नीलमचल रहा है जांच का कामनगर निगम की टीम द्वारा निरीक्षण में ओवरहेड टैंक पर क्लोरीनेशन की उचित व्यवस्था पाई गई है। कल किए गए ओटी टेस्ट में सभी परिणाम पॉजिटिव आए थे। बुधवार को 12 स्थानों पर किए गए ओटी टेस्ट में से सभी पॉजिटिवमिले। वहीं 14 सैंपल जांच के लिए राज्य स्वास्थ्य संस्थान, अलीगंज भेजे गए हैं। महाप्रबंधक जलकल राम कैलाश के मुताबिक वाटर सप्लाई की लाइनें जर्जर होने से कई जगह लीकेज की समस्या है। सभी लाइनों की जांच करायी जा रही है।

मौके पर डॉक्टर की टीम लोगों की जांच समेत दवा वितरित कर रही है। मैने खुद मौके का निरीक्षण किया है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। - डॉ। मनोज अग्रवालमेन लाइन से अवैध कनेक्शन होने से समस्या देखने को मिली। मौके पर पहुंचकर उसे दुरुस्त कराया गया है। मामले को लेकर सख्त कार्रवाई की जा रही है। - इंद्रजीत सिंह, नगर आयुक्त

Posted By: Inextlive