- वैक्सीनेशन को लेकर राजधानी में दिख रहा गजब का उत्साह

LUCKNOW:

राजधानी में वैक्सीनेशन को बूस्ट करने के लिए क्लस्टर वैक्सीनेशन प्रोग्राम शुरू किया गया है। यहां सोमवार को 223 गवर्नमेंट साइट पर 21,708 और 9 निजी साइट पर 790 समेत रिकार्ड कुल 22,498 लाभार्थियों को वैक्सीन लगाई गई। इसमें क्लस्टर वैक्सीनेशन के तहत मोहनलालगंज, गोसाईगंज और एनके रोड पर प्रोग्राम चलाया गया।

किस ग्रुप में कितना वैक्सीनेशन

इम्युनाइजेशन के नोडल इंचार्ज डॉ। एमके सिंह के मुताबिक सोमवार को 18 वर्ष के 14,267 लोगों ने पहली और 884 ने दूसरी, 54 हेल्थ केयर वर्कर ने पहली और 110 ने दूसरी डोज, 45 वर्ष के ऊपर के 4,171 ने पहली और 775 ने दूसरी, 60 वर्ष से ऊपर 836 ने पहली और 470 ने दूसरी और 104 फ्रंटलाइन वर्कर्स ने पहली और 37 ने दूसरी डोज लगवाई। कुल 12,568 पुरुषों और 9,140 महिलाओं ने वैक्सीन लगवाई।

पोर्टल गड़बड़ी से लौटे लोग

क्लस्टर वैक्सीनेशन प्रोग्राम के तहत एनके रोड ब्लॉक के तहत बालू अड्डा, बहुखंडी, बटलर पैलेस, प्रमोदिनी जूनियर हाई स्कूल, आफिसर्स क्लब और राहत अर्पाटमेंट में सेंटर बनाया गया था। अधीक्षक डॉ। वाईके सिंह ने बताया कि सोमवार को कुल 1,118 लाभार्थियों को वैक्सीन लगाई गई। बालू अड्डा सेंटर पर पोर्टल की गड़बड़ी से कुछ दिक्कते आई। जिससे कई लोगों को लौटना पड़ा।

Posted By: Inextlive