- सीडीओ अश्वनी पांडेय ने किया प्लांट का निरीक्षण

LUCKNOW: मरीजों को ग्रामीण एरिया में ऑक्सीजन उपलब्ध कराने के लिए गोसाईगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ऑक्सीजन प्लांट लगाया जाएगा। मुख्य विकास अधिकारी अश्वनी पांडेय ने रविवार को सीएचसी जाकर वहां प्लांट का निरीक्षण किया।

बिछाया जाए खडं़जा

अश्वनी पांडेय ने यहां ब्लाक कार्यालय का निरीक्षण किया और विभिन्न योजनाओं की जानकारी हासिल की। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और बाल महिला अस्पताल के प्रांगण में ऑक्सीजन प्लांट के लिए जगह देखी। अस्पताल परिसर में कीचड़ देखकर उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए वहां खड़ंजा बिछाने को कहा। इस दौरान खंड विकास अधिकारी संजीव कुमार गुप्ता, एडीओ पंचायत अशोक कुमार एवं सीएचसी प्रभारी डॉ। हेमंत कुमार मौजूद रहे।

बाक्स

विकसित होगी झील

सीडीओ ने क्षेत्र के मंगहुआ गांव में स्थित करीब तेरह बीघे की झील को भी देखा। उन्होंने कहा कि इस झील को विकसित करने की योजना बनी है। इसके अलावा कुछ गांवों में पोषण वाटिका स्थापित करने की योजना पर भी अधिकारियों के साथ उन्होंने चर्चा की।

Posted By: Inextlive