- ठाकुरगंज क्षेत्र में कल्याणीजी मंदिर के पास की घटना

- नाले के पास खड़ी थी, तेज बारिश में पानी के बहाव से बही

LUCKNOW:

ठाकुरगंज में सोमवार सुबह बारिश के दौरान ससुराल आए सभासद विनोद कुमार की कार नाले में बह गई। पानी का बहाव इतना तेज था कि कार करीब 150-200 मीटर तक बह गई। इस दौरान कार काफी क्षतिग्रस्त भी हो गई। जानकारी होने पर पुलिस को सूचना दी गई और क्रेन मंगवाई गई। इसके बाद कार निकलवाई गई।

अपनी ससुराल आए थे

मूलरूप से बछरावां टाउन निवासी विनोद कुमार वार्ड नंबर 11 से सभासद हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें डाक्टर से दवाई लेनी थी। इसलिए वह रविवार रात ठाकुरगंज में कल्याणीजी मंदिर के पास स्थित ससुराल आए थे। पास ही उनके साढ़ू श्याम किशोर भी रहते हैं। रात करीब 9:30 बजे उन्होंने कार नाले के पास खड़ी की थी। सुबह देर से उठे। इस बीच करीब 10 बजे के आसपास बारिश होने लगे। बारिश के दौरान नाले में पीछे से पानी का तेज बहाव आया और कार नाले में बह गई। दोपहर करीब 11:45 बजे मोहल्ले वालों ने शोर मचाना शुरू कर दिया कि कार बह गई। बाहर निकलकर देखा तो कार जहां खड़ी की थी वहां नहीं थी। आगे भीड़ लगी थी। कार नाले में करीब 150-200 मीटर तक बह गई। इसके बाद विनोद ने क्रेन मंगवाई। कार को क्रेन से ¨खचवाकर बाहर निकाला और मैकेनिक के यहां भेजी।

Posted By: Inextlive