सीटी स्कैन में उसके सिर में चोट की पुष्टि हुई है। सिर में रक्तस्राव भी हुआ है। भर्ती मरीज के शरीर के दूसरे अंगों में भी चोट लगी हुई है। मरीज का उपचार बलरामपुर अस्पताल में पूरी तरह फ्री किया जा रहा है।


लखनऊ (ब्यूरो)। बलरामपुर अस्पताल में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने ब्रेन स्ट्रोक के जिस मरीज को भर्ती कराया था, उसे आंशिक तौर पर होश आ गया है। मरीज ने अपना और अपने पिता का नाम भी डॉक्टरों को बता दिया है, हालांकि वह अभी अपने घर का पता नहीं बता सका है। अस्पताल प्रशासन उसके पूरी तरह होश में आने का इंतजार कर रहा है, ताकि वह अपना पता बता सके और उसके परिजनों को इसकी सूचना दी जा सके।जय प्रताप है नाम


डिप्टी सीएम के बीआरडी अस्पताल के निरीक्षण के दौरान ब्रेन स्ट्रोक का एक मरीज आया था। जिसे उन्होंने अपनी फ्लीट से एस्कॉर्ट करते हुए बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया था। डॉक्टरों को उसके इलाज के निर्देश दिए थे। जिसके बाद मरीज का सीटी स्कैन आदि कराया गया। वहीं, मरीज को आंशिक होश आया है। सीएमएस डॉ। जीपी गुप्ता ने बताया कि मरीज का इलाज शुरू कर दिया गया है। इससे सेहत में थोड़ा सुधार है। अभी मरीज पूरी तरह से होश में नहीं है। मरीज ने अपना नाम जय प्रताप और पिता का नाम नंदलाल बताया है। लेकिन, मरीज अभी अपने घर का पता नहीं बता पा रहा है।सिर में चोट की पुष्टि

सीटी स्कैन में उसके सिर में चोट की पुष्टि हुई है। सिर में रक्तस्राव भी हुआ है। भर्ती मरीज के शरीर के दूसरे अंगों में भी चोट लगी हुई है। मरीज का उपचार बलरामपुर अस्पताल में पूरी तरह फ्री किया जा रहा है।****************************************

केजीएमयू में कर्मचारियों के तबादलेकेजीएमयू में एक अर्से से एक ही पटल पर जमे कर्मचारियों के तबादले शुरू हो गए हैं। करीब 20 कर्मचारियों को एक से दूसरी जगह ट्रांसफर किया गया है। यह पूरी कवायद गवर्नर के निर्देश पर वर्षों से जमे कर्मचारियों के तबादले के निर्देश पर किए जा रहे हंै। कुलसचिव आशुतोष कुमार द्विवेदी ने इस बाबत निर्देश भी जारी कर दिया है। यह कर्मचारी बरसों से एक ही जगह पर काम कर रहे थे। तबादले के बाद कर्मचारियों को तुरंत नए स्थान पर ज्वॉइन करने के निर्देश दिए हैं।

Posted By: Inextlive