रुष्टयहृह्रङ्ख : कोरोना महामारी और अन्य बीमारियों से जूझ रहे मरीजों के लिए अब आयुर्वेद के डॉक्टर भी मुफ्त में सलाह देंगे। राजकीय आयुर्वेदिक कालेज एवं अस्पताल टुडि़यागंज के प्रधानाचार्य डा। पीसी सक्सेना ने बताया कि कालेज के 12 डाक्टर सुबह 10 बजे से शाम सात बजे तक परामर्श देंगे। उन सभी के नंबर जारी किए गए हैं। लोग इनसे कॉल करके इलाज में मदद ले सकते हैं।

डॉ। सक्सेना और मेडिकल ऑफिसर डॉ। धर्मेंद्र ने बताया कि आयुष विभाग के आयुष कवच एप को लोग डाउनलोड करके भी प्रदेशभर के आयुर्वेदिक विशेषज्ञों से सलाह ले सकते हैं। महाविद्यालय के डॉक्टर घर-घर काढ़ा व जरूरी दवाएं भी बांट रहे हैं। इससे कोविड व नॉन कोविड दोनों मरीजों की मुश्किलें आसान होंगी। लोगों को कोविड से बचाव व बीमारी के लक्षण भी फोन पर बताए जाएंगे। लोग इन नंबरों पर कॉल करके डॉक्टर से परामर्श ले सकते हैं।

--

डॉ। मिथिलेश वर्मा- 8840407658

डॉ। माखनलाल- 9454363904

डॉ। संजीव रस्तोगी- 9415022955

डॉ। सुधा सिंह- 8052649555

डॉ। शरद जौहरी- 9454032188

डॉ। शशि शर्मा- 8465160620

डॉ। रेखा बाजपेयी- 8004325133

डॉ। अनंत कृष्ण- 9452274856

डॉ। शिखा शर्मा- 8743976379

डॉ। अर¨वद कुमार वर्मा- 7007181198

डॉ। राजेश यादव- 9473561531

Posted By: Inextlive