सोशल मीडिया पर प्यार का पंचनामा यूथ को भारी पड़ रहा है। इंस्टाग्राम फेसबुक और मैट्रिमोनियल साइट पर अंजाम से दोस्ती भारी पड़ रही है। युवतियां व नाबालिग इसकासर्वाधिक शिकार हो रहे हैं। बिना जांच पड़ताल दोस्ती फिर डेटिंग के चक्कर में फंसकर लोग यौन शोषण का भी शिकार हो रहे हैं। राजधानी में इस वर्ष ऐसे दर्जनों मामले सामने आ चुके हैं।

लखनऊ (ब्यूरो)। जालसाज, ब्लैकमेलिंग करने वाले शातिर इंस्टाग्राम व फेसबुक पर खासतौर पर टीन एजर्स और यूथ को निशाना बना रहे हैं। फोटो व प्रोफाइल को हाईफाई दिखाकर यह युवतियों व नाबालिग को अपनी ओर आकर्षित करते है फिर प्यार के नाम पर फंसाकर शोषण करते हैं।

पार्क में बुलाकर किया रेप
गौतमपल्ली निवासी किशोरी की इंस्टाग्राम पर एक युवक से दोस्ती हुई। वह उससे मिलने लोहिया पार्क गई जहां युवक ने उसके साथ रेप किया। आरोपी की धमकी के चलते किशोरी चुपचाप घर चली गई। तबियत बिगडऩे पर परिजनों को घटना की जानकारी हुई थी। परिजनों की तहरीर पर आरोपी सागर के खिलाफ रेप और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे कानपुर से गिरफ्तार किया गया।

महिला बैैंकर को लगाया चूना
महिला बैंकर से एक साइबर ठग ने 73 हजार रुपए ठग लिए। जिसने उसे एक वैवाहिक साइट पर संभावित दूल्हे के रूप में महिला को फुसलाया था। 40 साल की उम्र में महिला की मुलाकात एक मैट्रिमोनियल साइट पर उस व्यक्ति से हुई थी। जिसने अपना परिचय न्यूयॉर्क में रहने वाले सोनू सिंह के रूप में दिया था। दोनों से फोन पर बात करते थे और एक महीने में वे अच्छे दोस्त बन गए और एक दूसरे से शादी करने के लिए राजी हो गए। उसने कहा था कि कूरियर से सगाई समारोह के लिए गहने भेज रहा है और वाट्सएप पर गहनों की तस्वीरें भी भेजी थी। कूरियर कंपनी की एक महिला ने फोन किया और पैकेट लेने के लिए 73000 रुपये का भुगतान करने को कहा। पैसे ट्रांसफर किए लेकिन पैकेट नहीं मिला।

ऑडिशन के नाम पर किया रेप
हिमांशु सोनी विज्ञापन फिल्मों की शूटिंग का काम करता है। हिमांशु सोनी का लखनऊ में किराए पर वाली लड़की का संपर्क इंस्टाग्राम पर हुआ। आरोप है कि हिमांशु ने एक नामी कंपनी में ऑडिशन देने के नाम पर उसे विराजखंड बुलाया। इस दौरान उसने उसके साथ रेप किया। इस मामले में युवती की तहरीर पर विभूतिखंड थाना में केस भी दर्ज कराया गया था।

रेप का वीडियो बना 10 लाख वसूले
थाना तालकटोरा निवासी पीडि़ता की मुलाकात आरोपी सनी गुप्ता से फेसबुक पर हुई। सनी आगरा के रहने वाला था। वह लखनऊ आकर युवती से मिला और यहीं एक होटल में बुलाकर उसके साथ रेप किया और वीडियो भी बनाया। वीडियो दिखाकर वह युवती को ब्लैकमेल करता रहा। अश्लील वीडियो विक्टिम के पिता के मोबाइल पर भेजकर 10 लाख रुपये की मांग की। बाद में आरोपी को आलमबाग से गिरफ्तार किया गया।

रेप कर धर्म परिवर्तन के लिया किया ब्लैकमेल
पश्चिम बंगाल के 24 परगना की रहने वाली एक युवती की फेसबुक पर रईस अंसारी नाम के एक युवक से दोस्ती हुई थी। युवक लड़की से मिलने के लिए पश्चिम बंगाल पहुंच गया। युवती ने आरोप लगाया है कि आरोपी ने शादी का साझा देकर उसके साथ रेप किया। पीडि़ता ने बताया आरोपी शादी के नाम पर उसके साथ लगातार शारीरिक संबंध बनाता रहा। लड़की के शादी के कहने पर युवक ने धर्म परिवर्तन के शादी करने की बात कही, जिसकी युवती राजी हो गई। पीडि़ता ने कहा कि धर्म परिवर्तन के बाद भी आरोपी ने उससे शादी नहीं की। पीडि़ता ने चिनहट कोतवाली में आरोपी रईस अंसारी और उसके भाईयों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

पुलिस की मदद लें
साइबर क्राइम सेल के साइबर एक्सपर्ट अमित तोमर ने बताया कि सोशल मीडिया पर दोस्ती करने से पहले उसकी जांच पड़ताल बहुत जरूरी है। अगर आप किसी भी तरह उनके जाल में फंस जाते है तो सबसे पहले अपनी फैमिली व पुलिस की मदद जरूर ले। समय रहते सूचना मिलने पर ऐसे जालसाज व ब्लेकमेल करने वाले शातिरों को पकड़ा जा सकता है।

क्या बरते सावधानी
- फेसबुक व इंस्टाग्राम पर अंजाम का फ्रेंड रिक्वेस्ट न स्वीकार करें
- अंजाम से चैटिंग के दौरान पर्सनल फोटो व बाते शेयर न करें
- चैटिंग के बाद पहली बार डेट कर रहे है तो जरा समझ कर अपने मेल फ्रेड्स व फैमिली मेंबर्स को साथ में लेकर जरूर जाए

Posted By: Inextlive