स्मृति अपार्टमेंट में 7 घंटे पानी को तरसे लोग
लखनऊ (ब्यूरो)। रविवार को कुर्सी रोड स्थित स्मृति अपार्टमेंट्स में रहने वाले आवंटियों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ा। गर्मी में पानी न मिलने से उनकी मुश्किलें खासी बढ़ गईं। एलडीए के 19 मंजिला स्मृति अपार्टमेंट में करीब 412 फ्लैट्स हैैं। इनमें से आधे फ्लैट्स भरे हुए हैैं। अपार्टमेंट की छत पर बने टैैंक में पानी चढ़ाने के लिए 20 हार्सपॉवर की मोटर लगी हुई है। आवंटियों का कहना है कि बेहद कम क्षमता वाली मोटर के लगे होने से आए दिन पेयजल की समस्या सामने आती है। जिसकी वजह से आवंटियों की मुश्किलें बढ़ जाती हैैं।सुबह छह बजे से मोटर खराब
अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों ने बताया कि रविवार सुबह छह बजे मोटर ने लोड नहीं लिया, जिसकी वजह से टैैंक में पानी नहीं भरा सका। भीषण उमस और छुट्टी का दिन होने के कारण हर एक आवंटी को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। पहले तो काफी देर तक मोटर चलाने का प्रयास किया गया लेकिन जब सफलता नहीं मिली तो एलडीए अधिकारियों को समस्या से अवगत कराया गया। इसके बावजूद एलडीए की ओर से तत्काल कोई एक्शन नहीं लिया गया।दोपहर एक बजे के बाद राहत
आवंटियों ने बताया कि काफी देर बाद प्राधिकरण की टीम ने आकर मोटर की रिपेयरिंग की। इसके बाद ही टैैंक में पानी भरा जा सका। आवंटियों का कहना है कि अक्सर यह समस्या सामने आती है, इसके बावजूद हाई पॉवर वाली मोटर लगाने का काम नहीं किया जा रहा है। वर्तमान समय में करीब 50 हार्स पॉवर वाली मोटर लगानी जानी चाहिए। इसके बाद ही पेयजल की समस्या हमेशा के लिए दूर होगी।