- अपर मुख्य सचिव गृह ने की स्थापना संबंधी कार्यो की समीक्षा

- वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एक्सप‌र्ट्स से बारीकियों पर की चर्चा

LUCKNOW: राजधानी में बनने वाली प्रदेश की पहली पुलिस व फॉरेंसिक यूनिवर्सिटी हाइटेक, बेहतरीन डिजाइन और सुविधायुक्त होगी। यह कहना है प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने यूनिवर्सिटी की स्थापना संबंधी कार्यो की समीक्षा की। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रांची के एक्सपर्ट फॉरेंसिक साइंटिस्ट डॉ। एके बापुली व दिल्ली फॉरेंसिक लैब की डायरेक्टर डॉ। दीपा वर्मा से फॉरेंसिक यूनिवर्सिटी की बारीकियों के बारे में चर्चा की ताकि, सभी काम पूरी गुणवत्ता के साथ समय से पूरे हो सकें।

पुलिस को साइबर क्राइम से निपटने को बनाएंगे एक्सपर्ट

फॉरेंसिक यूनिवर्सिटी की स्थापना के लिये गठित स्टेयरिंग कमेटी की अध्यक्षता करते हुए अपर मुख्य सचिव गृह ने कहा कि इसका निर्माण चरणबद्ध ढंग से किया जाए। साइबर अपराध से निपटने के लिये प्रदेश सरकार पूरे प्रदेश में फॉरेंसिक लैब और साइबर थाने की स्थापना कर रही है। ऐसे अपराधों की विवेचना व अभियोजन के लिये अपने पुलिस तंत्र व अभियोजकों को साइबर क्राइम के क्षेत्र में दक्ष बनाया जाना बेहद जरूरी है। इसमें इस यूनिवर्सिटी की भूमिका बेहद अहम होगी। उन्होंने बताया कि यूनिवर्सिटी के लिये जमीन का इंतजाम हो गया है। यह कानपुर रोड पर चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से आठ किलोमीटर की दूरी पर स्थित होगी। इसमें फॉरेंसिक यूनिवर्सिटी के अलावा पुलिस ट्रेनिंग स्कूल और महिला बटालियन की स्थाना भी प्रस्तावित है।

Posted By: Inextlive