अलीगंज एरिया में ज्वैलरी शॉप में सनसनीखेज लूट की वारदात को अंजाम देकर बदमाश रिंग रोड की तरफ भागे थे। सोना लूट कर भागे बदमाश रिंग रोड की तरफ भागे थे। सीसीटीवी कैमरों में खुर्रमनगर तक नजर आए। इससे पुलिस आशंका जता रही है की सीतापुर हरदोई या बाराबंकी कि किसी गिरोह ने वारदात को अंजाम दिया है। चारों बदमाश दो बाइक से भागे देखते गए है। जिससे साफ है कि बदमाशों ने राजधानी से सटे हुए जिले से आकर वारदात को अंजाम दिया और फिर बाइक से फरार हो गए। अब पुलिस टीम सभी सटे जुले के बार्डर एरिया में लगे सीसीटीवी फुटेज व टोल प्लाजा के कैमरे की तलाश में जुटी हैैं।

लखनऊ (ब्यूरो) । अलीगंज में बुधवार को दिनदहाड़े हुई लूट की घटना में 24 घंटे से ज्यादा समय बीतने के बाद भी पुलिस खाली हाथ है। एसीपी अलीगंज सय्यद अली अब्बास के मुताबिक घटनास्थल के चारों तरफ भागने के हर संभावित रास्तों के कैमरे खंगाले जा रहे हैं। अभी तक मिले फुटेज में चारों बदमाश दो बाइक से भागते दिखे हैं। चारों कपूरथला से गली के रास्ते सहारा बिल्डिंग के पास मेन रोड पर निकले। यहां से छन्नीलाल चौराहा होते हुए गोल मार्केट पहुंचे। महानगर से रहीम नगर चौराहा होकर खुर्रमनगर तक बदमाशों को कैमरों में देखा गया हैं। अंदाज लगाया जा रहा है कि बदमाश इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहा होकर सीतापुर या हरदोई की तरफ भागे होंगे। यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि बीच मे टेड़ी पुलिया चौराहे से कुर्सी रोड पकड़कर बाराबंकी निकल गए होंगे।

घायल कर्मचारी की ट्रामा सेंटर में हालत नाजुक
बदमाशों की गोली से घायल ज्वैलर्स शॉप के कर्मचारी फैजुल्लागंज निवासी श्रवण शर्मा की ट्रामा सेंटर ने हालत नाजुक बनी हुई है। डॉक्टरों ने ऑपरेशन करके बुलेट निकाल लिया है। पुलिस अफसरों का कहना है कि बदमाशों के चेहरे दिख रहे हैं इसलिए जल्द ही उनकी पहचान कर की जाएगी।

गोलियां बरसाते हुए दिनदहाड़े दिया था वारदात को अंजाम
अलीगंज के कपूरथला में निखिल अग्रवाल के तिरुपति ज्वैलर्स शॉप में बुधवार को बदमाश फायरिंग करते हुए घुसे थे। दुकान के अंदर पहुंचते ही कर्मचारी श्रवण को गोली मारी और जेवर भरा पीला बैग लूटकर फरार हो गए। कुछ दूर तक बदमाश पैदल ही गए थे। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि वारदात में शामिल चार बदमाशों के अलावा भी उनके साथी कही छिपे थे या नही।

Posted By: Inextlive