-आशियाना क्षेत्र के रजनीखंड में सोमवार रात की घटना

-दारोगा और सिपाही समेत कई घायल, दो हमलावर गिरफ्तार

रुष्टयहृह्रङ्ख : बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर शासन द्वारा जारी रात्रि कफ्र्यू के आदेशों की राजधानी में दबंग धज्जियां उड़ा रहे हैं। ताजा मामला आशियाना क्षेत्र के रजनीखंड में सोमवार रात सामाने आया, जब फास्ट फूड की दुकान बंद कराने पहुंची पुलिस टीम पर दुकानदार और उसके साथियों ने हमला बोल दिया। हमले में दारोगा और सिपाही समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए।

काफी भीड़ थी एकत्र

जानकारी के मुताबिक सोमवार रात आशियाना थाने के दारोगा देवेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल सतीश कुमार पांडेय रात्रि करीब नौ बजे क्षेत्र में पेट्रो¨लग कर रहे थे। इस बीच रजनीखंड चौराहे के पास पर अमन वेज कवाब पराठा एवं फास्ट फूड सेंटर खुला था। वहां लोगों की भीड़ इकट्ठी थी। कोई भी मास्क नहीं लगाए था। इस पर दारोगा और हेड कांस्टेबल ने दुकान कोविड-19 के कारण लगे रात्रि कफ्र्यू का हवाला देते हुए दुकान बंद करने को कहा। इस पर दुकान पर खड़े गोलू शर्मा उर्फ सचिन, अनिकेत शर्मा, नितिन समेत चार पांच अन्य ने पुलिस कर्मियों से अभद्रता की। विरोध पर गाली-गलौज की और पुलिसकर्मियों पर हमला बोल दिया। हमले के दौरान दारोगा देवेंद्र और हेड कांस्टेबल घायल हो गए। बवाल बढ़ता देख दारोगा ने थाने में फोन कर फोर्स बुलाई। सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस को देखकर हमलावर भागने लगे। पुलिसकर्मियों ने मौके से आरोपित हमलावर अनिकेत और नितिन को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, गोलू समेत अन्य मौके से भाग निकले। इंस्पेक्टर परमहंस गुप्ता ने बताया कि दो हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अन्य की तलाश में दबिश दी जा रही है।

Posted By: Inextlive