परीक्षा के लिए ईस्ट जोन में 132 वेस्ट जोन में 138 सेंट्रल जोन में 86 और बुदेलखण्ड में 47 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। इस तरह कुल 398 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा होगी। इसमें 150 सरकारी और बाकी 248 निजी पॉलीटेक्निक को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।


लखनऊ (ब्यूरो)। स्टेट पॉलीटेक्निक संस्थानों की इवेन सेमेस्टर परीक्षा शनिवार से शुरू हो जाएगी। सूबे में 398 परीक्षा केन्द्रों पर करीब 2.83 लाख स्टूडेंट्स परीक्षा देंगे। नकल पर अंकुश लगाने के लिए प्राविधिक शिक्षा परिषद और निदेशालय तक ने उडऩ दस्तों का गठन किया है। परीक्षा की सुचिता बनाए रखने के लिए निजी पॉलीटेक्निक संस्थानों में आब्र्जवर तैनात किए हैं। आब्र्जवर राजकीय पॉलीटेक्निक के शिक्षक होंगे। प्रत्येक परीक्षा कक्ष में सीसीटीवी की नजर रहेगी। परीक्षा दो पॉलियों में होगी।ऑनलाइन भेजे जाएंगे प्रश्न पत्र


प्राविधिक शिक्षा परिषद के सचिव सुनील सोनकर ने बताया कि परीक्षा की पहली पॉली सुबह 9 से 11:30 बजे तक और दूसरी पॉली 2 से 4:30 बजे तक होगी। पॉलीटेक्निक संस्थानों को प्रश्न पत्र ऑन लाइन भेजे जाएंगे। परीक्षा शुरू होने के आधे घंटे पहले प्रश्न पत्र खोला जाएगा। फिर फोटो स्टेट से प्रिंट कर स्टूडेंट्स को वितरित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि परीक्षा केन्द्र से प्रतिदिन सीसीटीवी की रिकार्डिंग मंगवाई जाएगी। उसे परिषद कार्यालय में सुरक्षित रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि फार्मेसी पहले वर्ष की परीक्षा का पेपर नए सिलेबस के आधार पर होगा।वेस्ट जोन में सबसे अधिक केन्द्र

परीक्षा के लिए ईस्ट जोन में 132, वेस्ट जोन में 138, सेंट्रल जोन में 86 और बुदेलखण्ड में 47 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। इस तरह कुल 398 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा होगी। इसमें 150 सरकारी और बाकी 248 निजी पॉलीटेक्निक को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। परीक्षा नियंत्रक अभिमन्यु प्रसाद ने बताया कि परीक्षा कक्ष में कक्ष निरीक्षकों को निर्देश दिया गया है कि उत्तरपुस्तिका पर हस्ताक्षर करने से पहले प्रवेश पत्र से रोल नम्बर का मिलान अवश्य कर लें।स्क्रूटनी और पुनर्मूल्यांकन का रिजल्ट जारीप्राविधिक बोर्ड ने पहली बार स्क्रूटनी और पुनर्मूल्यांकन का रिजल्ट रिकार्ड समय में जारी किया है। परीक्षा नियंत्रक अभिमन्यु प्रसाद ने बताया कि स्क्रूटनी के लिए 6903 और पुनर्मूल्यांकन के लिए 44316 स्टूडेंट्स ने आवेदन किया था। इनका रिजल्ट रिकार्ड 20 दिन में जारी कर दिया है। पहले यह काम डेढ़ से दो माह में होता था।

Posted By: Inextlive