जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक प्रकाश ने स्पष्ट किया कि कोरोना पॉजिटिव तथा 80 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों के लिए पोस्टल बैलट की भी सुविधा रहेगी साथ ही उसकी फोटोग्राफी भी कराई जाएगी। वहीं जनपद में एक विशेष दिव्यांगजन बूथ भी बनाया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि पुनरीक्षण अभियान में जनपद का जेंडर रेशियो 877 पहुंच गया है। इसके साथ ही निर्देश दिए गए कि मतदाताओं को जागरूक करने और मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से जनपद में मैसिव वोटर अवेयरनेस अभियान चलाया जाएगा।

लखनऊ (ब्यूरो)। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने मंडे को कलेक्ट्रेट सभागार में सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। जिसमें उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के नवीनतम दिशा निर्देशों से राजनैतिक पार्टियों को अवगत कराना ही इस बैठक का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने बताया कि जनपद में चतुर्थ चरण में चुनाव होगा। निर्वाचन की अधिसूचना की तिथि 27 जनवरी 2022, नामनिर्देशन हेतु अंतिम तिथि 3 फरवरी 2022, नामनिर्देशन की जांच की तिथि 4 फरवरी 2022, नाम वापसी की अंतिम तिथि 7 फरवरी 2022, मतदान की तिथि 23 फरवरी 2022 एवं मतगणना की तिथि 10 मार्च 2022 है।

मुकदमा दर्ज किया जाएगा
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का शत।प्रतिशत सख्ती के साथ पालन कराया जाएगा। भारत निर्वाचन आयोग के सभी निर्देशों व कोविड प्रोटोकॉल का शत।प्रतिशत पालन करना होगा। पब्लिक रूट, किसी चौराहों व गलियों में किसी भी प्रकार की बैठक-नुक्कड़ नाटक आदि आयोजित नहीं किए जाएंगे। यदि कोई भी व्यक्ति या उम्मीदवार भारत निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन का उल्लंघन करता पाया जाता है तो नियमानुसार कार्रवाई करते हुये मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

मैसिव वोटर अवेयरनेस अभियान
जिला निर्वाचन अधिकारी ने यह भी बताया कि मतदाताओं को जागरूक करने और मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से जनपद में मैसिव वोटर अवेयरनेस अभियान चलाया जाएगा। हम सब की जि़म्मेदारी कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए वोटिंग प्रतिशत बढ़ाना है। जनपद में कई मॉडल बूथ व पिंक बूथ बनाए जा रहे हैं। पिंक बूथों पर सभी कार्मिक महिलाए ही होंगी। इसी प्रकार से जनपद में एक विशेष दिव्यांगजन बूथ भी बनाया जा रहा है, जिसमें सभी कार्मिक दिव्यांगजन ही होंगे। सभी पोलिंग बूथों पर सुविधाओं को भी दुरुस्त किया जा रहा है। इसकी लगातार मॉनीटरिंग भी की जाएगी।

Posted By: Inextlive