इंदिरानगर समेत कई इलाकों में लो वोल्टेज की समस्या बरकरार है। आलम यह है कि कभी दिन में तो कभी रात में लो वोल्टेज की समस्या सामने आ रही है। आलमबाग से जुड़े एक दो इलाकों में भी लो वोल्टेज की समस्या सामने आई है।


लखनऊ (ब्यूरो)। राजधानी में बिजली संकट लगातार गहराता जा रहा है। आलम यह है कि रोज किसी न किसी इलाके में लोग बिजली जाने के कारण अपनी नींद पूरी नहीं कर पा रहे हैं और कई एरिया में ट्रिपिंग की समस्या से परेशानी हो रही है। शहर के कई इलाकों में शनिवार देर रात से रविवार दोपहर तक बिजली संकट बना रहा। निलमथा एरिया की बात की जाए तो शनिवार रात से रविवार सुबह तक बिजली की आवाजाही लगी रही। लेसा ने मरम्मत के नाम पर रविवार को कई जगह शटडाउन लिया। दोपहर 1:30 बजे से शाम पांच बजे तक हनुमान सेतु बिजली उपकेंद्र से पोषित वाल्मीकि मार्ग, कैपर रोड, जयभारत सिनेमा, नावेल्टी सिनेमा के आसपास बिजली नहीं आयी। पेड़ की डाल की कटाई व ट्रांसफार्मर की सफाई के कारण सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक बालाकदर रोड, तुलसी कंपाउंड, फेमिली कोर्ट, रानी लक्ष्मी बाई मार्ग, प्रेस क्लब के आसपास लोग बिना बिजली परेशान रहे।5 घंटे रहा बिजली संकट


तालकटोरा के श्याम बिहार फीडर से भूमिगत केबिल बिछाने की मरम्मत के कारण सुबह 10 से दोपहर तीन बजे तक तालकटोरा इंडस्ट्रियल एरिया, हरदोई रोड क्राङ्क्षसग, गढ़ी कनौरा, विजय खेड़ा, हड्डीखेड़ा के आसपास बिजली गुल रही। सुबह 11 से दोपहर एक बजे तक ऐशबाग केबिन फीडर पर पेड़ों की टहनियों की छटाई के कारण तिलक नगर, गुडशेड रोड, शीतल खेड़ा, पीली कालोनी में बिजली नहीं आई।लो वोल्टेज की समस्या बरकरारइंदिरानगर समेत कई इलाकों में लो वोल्टेज की समस्या बरकरार है। आलम यह है कि कभी दिन में तो कभी रात में लो वोल्टेज की समस्या सामने आ रही है। आलमबाग से जुड़े एक दो इलाकों में भी लो वोल्टेज की समस्या सामने आई है। ऐशबाग एरिया की बात की जाए तो यहां रहने वाले लोगों को पिछले एक सप्ताह से ट्रिपिंग की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि कभी दिन में तो कभी रात में एक से दो घंटे तक बिजली गुल हो जाती है। भीषण गर्मी में बिजली जाने से खासी परेशानी होती है।ओवरलोड ट्रांसफॉर्मरों पर नजर

विभाग की ओर से पूरी ताकत ओवरलोड ट्रांसफॉर्मरों पर नजर रखने पर झोंक दी गई है। सभी डिवीजन में ओवरलोड ट्रांसफॉर्मरों की रिपोर्ट तैयार कराई जा रही है साथ ही उन्हें रिप्लेस भी किया जा रहा है। इसके साथ ही बिजली चोरों के खिलाफ भी नियमित रूप से अभियान चल रहा है। लेसा सोमवार को 33/11 केवी बिजली उपकेंद्र राजाजीपुरम न्यू से पोषित 11 केवी ओल्ड कैंपवेल फीडर की लाइन की शिङ्क्षफ्टग करेगा। इस कारण सुबह 10 से शाम चार बजे तक रिफा कालोनी, अमन विहार, बंगाली पीसीओ, अशियामऊ व किशोर विहार के आसपास बिजली नहीं आएगी।

Posted By: Inextlive