एक तरफ तो बाजारों पेट्रोल पंप और मैरिज लॉन इत्यादि के बाहर लगे सीसीटीवी को कमांड सेंटर से कनेक्ट किया जाएगा वहीं दूसरी तरफ पुलिस थानों और चौकी में लगे कैमरे भी कमांड सेंटर से कनेक्ट किए जाएंगे। मुख्य फोकस प्रमुख चौराहों पब्लिक प्लेसेस गल्र्स स्कूल और कॉलेजेस पर रहेगा।


लखनऊ (ब्यूरो)। राजधानी को स्मार्ट बनाए जाने के साथ ही सेफ भी बनाए जाने के लिए कदम उठाए जा रहे हैैं। इसके अंतर्गत राजधानी के सभी प्वाइंट्स को सीसीटीवी की जद में लाने की तैयारी तेज कर दी गई है। इतना ही नहीं, शहर को कैमरों की जद में लाने के साथ ही कैमरों से मिलने वाली फुटेज की मॉनीटरिंग की भी पुख्ता व्यवस्था की जा रही है, ताकि अगर कैमरे के माध्यम से कहीं भी कोई घटना घटित होने संबंधी फुटेज मिलता है तो तत्काल एक्शन लिया जा सके।मंडलायुक्त ने उठाया कदम


मंडलायुक्त डॉ। रोशन जैकब सेफ सिटी प्रोजेक्ट को लेकर खासी गंभीर हैैं। हाल में ही उन्होंने सेफ सिटी प्रोजेक्ट को लेकर समीक्षा बैठक की थी और कई बिंदुओं पर दिशा निर्देश जारी किए थे। उनका मुख्य फोकस यही था कि राजधानी के सभी प्रमुख प्वाइंट्स को सीसीटीवी के दायरे में लाया जाए, जिससे अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वालों पर तत्काल एक्शन लिया जा सके।थाने-चौकी भी होंगे इंटीग्रेटेड

एक तरफ तो बाजारों, पेट्रोल पंप और मैरिज लॉन इत्यादि के बाहर लगे सीसीटीवी को कमांड सेंटर से कनेक्ट किया जाएगा, वहीं दूसरी तरफ पुलिस थानों और चौकी में लगे कैमरे भी कमांड सेंटर से कनेक्ट किए जाएंगे। मुख्य फोकस प्रमुख चौराहों, पब्लिक प्लेसेस, गल्र्स स्कूल और कॉलेजेस पर रहेगा। यहां पर पुलिस की टीमें भी औचक निरीक्षण करेंगी।ये कदम उठाए जाएंगे1-सभी प्रमुख प्वाइंट्स पर सीसीटीवी लगेंगे2-पब्लिक प्लेस पर लगे सीसीटीवी कमांड सेंटर से कनेक्ट होंगे3-पब्लिक फीडबैक को लेकर भी रिपोर्ट बनेगी4-मार्गों पर अंधेरा न रहे, इसकी विशेष व्यवस्था होगी5-कैमरों से मिलने वाले फुटेज की नियमित मॉनीटरिंगसरकारी विभाग भी जुड़ेंगे प्रोजेक्ट सेमंडलायुक्त की ओर से यह भी निर्देश दिए गए हैैं कि सभी प्रमुख सरकारी विभागों को भी सेफ सिटी प्रोजेक्ट से जोड़ा जाए। इसके लिए अपर नगर आयुक्त पंकज सिंह को नोडल अधिकारी बनाया गया है। मंडलायुक्त की ओर से स्पष्ट निर्देश दिए गए हैैं कि सेफ सिटी को लेकर तैयार होने वाली योजनाओं में सभी विभागों का सामंजस्य बेहद जरूरी है।तैयार कराई जाएगी रिपोर्ट

सेफ सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत मुख्य फोकस स्ट्रीट लाइट व्यवस्था पर भी किया गया है। इसके अंतर्गत सभी प्रमुख प्वाइंट्स और मार्गों की लिस्ट तैयार की जा रही है, जिसमें यह देखा जा रहा है कि कहां कहां पर स्ट्रीट लाइट की समस्या है। अगर कहीं समस्या मिलती है तो तत्काल उसे दूर किया जाएगा। मंडलायुक्त का निर्देश है कि किसी भी हाल में प्रमुख मार्गों या कहीं भी स्ट्रीट लाइट खराब न मिले।राजधानी में जहां कहीं भी सार्वजनिक स्थलों पर सीसीटीवी लगे हुए हैैं, उन्हें कमांड सेंटर से कनेक्ट किए जाने के निर्देश दिए गए हैैं। इसके साथ ही यह भी निर्देश दिए गए हैैं कि प्रमुख मार्गों या प्लेसेस पर अगर स्ट्रीट लाइट्स खराब हैैं तो उन्हें तत्काल ठीक किया जाए।-डॉ। रोशन जैकब, मंडलायुक्त

Posted By: Inextlive