कैसरबाग हेरिटेज जोन में स्थित छतर मंजिल समेत अन्य ऐतिहासिक भवनों में स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत मेंटीनेंस कार्य शुरू कराया जा रहा है। इसी तरह भातखंडे में सिविल कार्य और उसका सौंदर्यीकरण का कार्य भी शुरू करा दिया गया है।


लखनऊ (ब्यूरो)। मंडलायुक्त डॉ। रोशन जैकब के निर्देश पर हेरिटेज कॉरिडोर को डेवलप करने की दिशा में कदम उठाने संबंधी तैयारी शुरू कर दी गई है। इसके लिए कार्ययोजना तैयार कर ली गई है। खास बात यह है कि हेरिटेज कॉरिडोर डेवलपमेंट के साथ साथ लोगों को यहां तक पहुंचने में कोई समस्या न हो, इसके लिए सवारी वाहनों से कनेक्टिविटी भी बेहतर की जाएगी।पहले चरण में दो बसों की व्यवस्थास्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत संचालित होने वाली दो बसों की व्यवस्था हो रही है, जिसके माध्यम से पर्यटक राजधानी की धरोहरों को आसानी से देख सकेंगे। घंटाघर, बड़ा इमामबाड़ा इत्यादि टूरिस्ट प्लेस के पास बस सेंटर बनाने के साथ सौंदर्यीकरण का भी ध्यान रखा जाएगा। छतर मंजिल, लाल बारादरी के बगल वाली बिल्डिंगों में भी छोटे-छोटे काम शुरू कर दिए गए हैैं, वहीं लाल बारादरी में लाइटिंग के कार्य किये जा रहे हैं।
भातखंडे में सिविल वर्क शुरू


कैसरबाग हेरिटेज जोन में स्थित छतर मंजिल समेत अन्य ऐतिहासिक भवनों में स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत मेंटीनेंस कार्य शुरू कराया जा रहा है। इसी तरह भातखंडे में सिविल कार्य और उसका सौंदर्यीकरण का कार्य भी शुरू करा दिया गया है। टूरिस्ट एरिया में ग्रीनरी, स्ट्रीट फर्नीचर, ओपेन फूड कोर्ट को भी डेवलप किया जाएगा। इसके साथ ही नगर निगम के स्कूलों में फर्नीचर आदि मूलभूत सुविधाओं पर विशेष जोर दिया जा रहा है और स्कूलों में उपलब्ध संसाधनों की लिस्ट बनाने का काम शुरू कर दिया गया है।

****************************************************त्योहार से पहले वेस्ट कलेक्शन व्यवस्था को लगा झटका


दिवाली त्योहार से पहले वेस्ट कलेक्शन व्यवस्था एक बार फिर से डिरेल होती नजर आई। इंदिरानगर, इस्माइलगंज समेत कई इलाकों में घरों से प्रॉपर वेस्ट कलेक्ट न होने की वजह से लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। ज्यादातर घरों में दिवाली के चलते सफाई हुई है। इसकी वजह से घरों में वेस्ट की मात्रा भी बढ़ गई है। भवन स्वामियों को उम्मीद थी कि निगम की ओर से प्रॉपर तरीके से वेस्ट कलेक्ट कराया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसकी वजह से लोगों के घरों के अंदर ही वेस्ट के ढेर लगे हुए नजर आए। डोर टू डोर वेस्ट कलेक्शन व्यवस्था को लेकर पहले से ही सवाल उठ रहे हैैं। वार्ड पार्षदों की ओर से भी निगम प्रशासन से कई बार इस व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए गए हैैं। हालांकि, इसके बावजूद व्यवस्था सुधरती नजर नहीं आ रही है। घरों से प्रॉपर वेस्ट न उठने की वजह से जोनल अधिकारियों पर अतिरिक्त बोझ बढ़ गया। लोगों की शिकायतों के आधार पर जोनल अधिकारियों ने वैकल्पिक व्यवस्था कराई। मेयर भी हुईं नाराजमेयर संयुक्ता भाटिया ने भी वेस्ट कलेक्शन, सफाई व अन्य बिंदुओं को लेकर समीक्षा बैठक की थी। जिसमें उन्होंने निर्देश दिए थे कि किसी भी सूरत में जनता को परेशानी नहीं होनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैैं कि जहां भी स्ट्रीट लाइट्स खराब हैैं, उन्हें जल्द से जल्द दुरुस्त कराया जाए। वर्तमान समय में दो हजार से अधिक स्ट्रीट लाइट्स खराब हैैं, जिन्हें ठीक कराने के लिए अतिरिक्त टीमें लगाई गई हैैं। जिससे जनता को राहत मिल सके।

Posted By: Inextlive