कोरोना की आशंकित तीसरी लहर से बचाव के लिए राजधानी में युद्धस्तर पर ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा रहे हैं। गुरुवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने एम्स ऋषिकेश से राजधानी को 18 ऑक्सीजन प्लांट की सौगात दी। यह प्लांट केजीएमयू पीजीआई लोहिया लोकबंधु आदि अस्पतालों में लगाए गए हंै।

लखनऊ (ब्यूरो)। केजीएमयू के शताब्दी फेज-2 में पीएम केअर फंड से स्थापित तीन हजार एलएमपी क्षमता के ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ नगरीय विकास एवं गरीबी उन्मूलन मंत्री आशुतोष टंडन ने किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि कई लोगों ने ऑक्सीजन की कमी के कारण जान गंवाई, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। वीसी डॉ। बिपिन पुरी ने बताया में संस्थान 1 लाख 10 हजार लीटर की आक्सीजन क्षमता है। यह प्लांट संस्थान की आक्सीजन क्षमता को और बढ़ाएगा।

निर्बाध मिलेगी ऑक्सीजन
संजय गांधी पीजीआई को 1000 लीटर क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट भेंट किया गया। इस आक्सीजन प्लांट से पीएमएसएसवाई ब्लॉक को ऑक्सीजन आपूर्ति होगी। नवीन इमरजेंसी ब्लॉक के शुरू होते ही इस ऑक्सीजन प्लांट से वहां निर्बाध ऑक्सीजन आपूर्ति होगी। इस दौरान वित्त एवं चिकित्सा शिक्षा व संसदीय मामलों के मंत्री सुरेश खन्ना ने फीता काटकर ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ किया। इस अवसर पर चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री संदीप सिंह और राज्य मंत्री स्वाति सिंह, संस्थान के निदेशक प्रो। आरके धीमन, सीएमएस प्रो। गौरव अग्रवाल व एमएस प्रो। वीके पालीवाल आदि मौजूद रहे।

यहां भी मिली सौगात
लोकबंधु अस्पताल में 960 एमएलपी क्षमता के ऑक्सीजन प्लांट के उद्घाटन के दौरान मंत्री स्वाति सिंह मौजूद रहीं।
लोहिया संस्थान में भी 960 एलएमपी क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट की शुरुआत हुई। निदेशक डॉ। सोनिया नित्यानंद आदि मौजूद रहे।
बीकेटी के राम सागर मिश्र हास्पिटल में बने 1000 लीटर क्षमता वाले ऑक्सीजन प्लांट का वर्चुअल लोकार्पण किया गया। लोकार्पण में विधायक अविनाश त्रिवेदी, नगर पंचायत अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह मौजूद रहे।
कल्याण सिंह कैंसर इंस्टीट्यूट में 500 और 250 एलएमपी क्षमता के दो ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह ने किया।

इन संस्थानों में शुभारंभ
एसजीपीजीआई, केजीएमयू, बलरामपुर अस्पताल, लोकबंधु अस्पताल, सिविल अस्पताल, छावनी परिषद अस्पताल, आरएसएम अस्पताल, कैंसर इंस्टीट्यूट, 50 बेडेड एमसीएच विंग चिनहट समेत अन्य जगहों पर लगे कुल 18 ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ किया गया।


पीएम द्वारा राजधानी को 18 ऑक्सीजन प्लांट की सौगात मिली है। इससे ऑक्सीजन सपोर्ट पर भर्ती मरीजों को राहत मिलेगी। साथ ही कोरोना की संभावित थर्ड वेव से लडऩे में मदद मिलेगी।
डॉ मनोज अग्रवाल, सीएमओ

Posted By: Inextlive