- नीट के रिजल्ट में राजधानी के मुराद अली ने हासिल की 2329 रैंक, एकता ठाकुर को मिली 3639 रैंक

LUCKNOW:

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी एनटीए ने शुक्रवार को नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) का रिजल्ट जारी किया। इस एग्जाम में भी राजधानी के स्टूडेंट्स ने अपना परचम लहराया। रिजल्ट में मुराद अली 2329 रैंक, एकता ठाकुर 3639 रैंक, दीपक मिश्रा 3770 रैंक व अतुल्य सोनी 3699वीं रैंक के साथ टॉप पर रहे।

बचपन से ही डॉक्टर बनना चाहता था

डॉक्टरों के गले में आला पड़ा देखकर बहुत अच्छा लगता था। बचपन से ही मैं डॉक्टर बनना चाहता था और जब बड़ा हुआ तो इसकी तैयारी शुरू कर दी। अब मैं कॉडियोलॉजिस्ट बनना चाहता हूं। मेरे पिता अखिलेश कुमार मिश्र अधिवक्ता हैं। तैयारी के दौरान मैं खदरा में एक कमरा किराए पर लेकर रहता था और रोज करीब आठ घंटे पढ़ाई करता था। कोचिंग में पढ़ाए गए चेप्टर का अच्छे से अभ्यास करता था।

दीपक मिश्र, 3770 रैंक, श्रीवास्ती भंगहा

शिक्षकों के मार्गदर्शन ने मिली सफलता

शिक्षकों के मार्गदर्शन से मुझे सफलता मिली है। मैं घर पर करीब आठ घंटे पढ़ाई करती थीं। पढ़ाई में मेरी मां गीता ठाकुर बहुत मदद करती थीं। मां लखनऊ विश्वविद्यालय की लॉ फैकेल्टी में कार्यरत हैं। मेरी ऑल इंडिया 3639 रैंक रही। कोलकाता में मेरे चचेरे भाई सौरभ ठाकुर डॉक्टर हैं। उन्हीं से प्रेरणा लेकर मैंने तैयारी शुरू की थी।

एकता ठाकुर, 3639 रैंक

डॉक्टर बन करूंगा देश की सेवा

मैं लखीमपुरखीरी गोला कोटवारा गांव का रहने वाला हूं। मैं पिछले दो साल से लखनऊ में रहकर तैयारी कर रहा था। मुझे डॉक्टर बनकर देश की सेवा करनी है। मैं कोचिंग के रैगुलर टेस्ट देता था और टीचर्स से डाउट क्लीयर करता था। सेल्फ नोट्स से मुझे काफी मदद मिली। मेरा एक बार सेलेक्शन नहीं हुआ तो पापा ने मुझे समझाया जिसके बाद आज मैं पास कर पाया हूं। मेरे पिता जाबिर अली किसानी करते हैं और मां अफरोज बेगम घर पर रहती हैं।

मुराद अली, 2329 रैंक

केजीएमयू से एमबीबीएस करना है

मेरा कानपुर आईआईटी से कंप्यूटर साइंस में बीटेक कर रही बहन आस्था सोनी ने मार्गदर्शन किया और मां सोनम सोनी ने भावनात्मक रूप से संभाला। मुझे केजीएमयू जैसे श्रेष्ठ संस्थान से एमबीबीएस करना है। मेरा सपना न्यूरो सर्जन बनकर लोगों की सेवा करना है। मेरे पिता राजेश कुमार सोनी बहराइच में सहायक चकबंदी अधिकारी हैं। यह रिजल्ट मेरी मेहनत का परिणाम है।

अतुल्य सोनी, 3699 रैंक

Posted By: Inextlive