यूनिवर्सिटी के कुछ विभागों के शिक्षकों को तीसरी बार यानि प्रोफेसर के पद पर प्रोमोशन देने की वीसी ने तैयार कर ली है। यह वीसी के खास विभाग मनाने जाते हैं। इनमें एआईएच माडर्न हिस्ट्री मनोविज्ञान एजुकेशन एप्लाइड इकोनॉमिक्स और एमबीए विभाग का नाम लिया जा रहा है।


लखनऊ (ब्यूरो)। लखनऊ यूनिवर्सिटी के एक दर्जन से अधिक विभागों में शिक्षक प्रोमोशन को तरस रहे हैं। कुछ विभागों के शिक्षकों को एक भी प्रोमोशन नहीं मिला है। वहीं कुछ खास विभागों के शिक्षकों को यूनिवर्सिटी के वीसी ने तीसरा प्रोमोशन देने की तैयारी कर ली है। इससे कई शिक्षकों में खासा रोष है। लखनऊ यूनिवर्सिटी शिक्षक संघ लूटा ने भी इस पर नाराजगी जताई है।लंबे समय से नहीं हुए कई विभागों में प्रमोशन


यूनिवर्सिटी में काफी विभागों में शिक्षकों के प्रोमोशन लंबे समय से लटके हुए हैं। हालांकि, वीसी आलोक कुमार राय ने नैक मू्ल्यांकन के पहले कुछ विभागों में शिक्षकों को प्रोमोशन दिए हैं, लेकिन प्रोमोशन की उनकी सेलेक्टिव पॉलिसी को लेकर परिसर में आलोचना के स्वर भी सुनाई दे रहे हैं। इसको लेकर लूटा ने राजभवन तक शिकायत की है। इस पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने एलयू वीसी को निर्देश दिया था कि वर्णमाला क्रम से विभागों में शिक्षकों को प्रोमोशन दिया जाए। इसके बावजूद वीसी ने अपनी नीति में बदलाव नहीं किया। लिहाजा प्रोमोशन को लेकर विसंगतियों उत्पन्न हो गई हैं। हालत यह है कि एक दर्जन से अधिक विभागों के शिक्षकों का असिस्टेंट से एसोसिएट प्रोफेसर और एसोसिएट से प्रोफेसर पद पर प्रोमोशन लंबे समय से नहीं हुआ है।

इन विभागों में अटके प्रमोशन

मैथसोशोलॉजीभूगर्भशास्त्रफ्रेंचअरेबिकअरब कल्चरलोक प्रशासनशारीरिक शिक्षाललित कला नोट- इन विभागों में कैडर के रिक्त पद भी नहीं भरे गए हैं।कईयों को एक भी प्रोमोशन नहीं दिया गयायूनिवर्सिटी के शिक्षकों के मुताबिक, चार विभाग ऐसे हैं, जहां पर असिस्टेंट प्रोफेसर के स्टेज दो का स्केल तक नहीं दिया गया है। वहां पर लंबे अर्से से शिक्षक प्रोमोशन की बाट जोह रहे हैं। इसमें कंप्यूटर, परशियन, तमिल भाषा और आर्ट कालेज का ललित कला विभाग शामिल है। इनके शिक्षकों को एक भी प्रोमोशन नहीं दिया गया है।यहां तीसरा प्रोमोशन देने की तैयारी में वीसीवहीं यूनिवर्सिटी के कुछ विभागों के शिक्षकों को तीसरी बार यानि प्रोफेसर के पद पर प्रोमोशन देने की वीसी ने तैयार कर ली है। यह वीसी के खास विभाग मनाने जाते हैं। इनमें एआईएच, माडर्न हिस्ट्री, मनोविज्ञान, एजुकेशन, एप्लाइड इकोनॉमिक्स और एमबीए विभाग का नाम लिया जा रहा है। यहां पर कैडर के पदों को भरने का भी विज्ञापन जारी किया गया है।
प्रोमोशन में शिक्षकों के साथ भेदभाव नहीं किया जाना चाहिए। सभी शिक्षकों को टाइम से प्रोमोशन दिया जाए। जहां पर पहला और दूसरा प्रोमोशन नहीं हुआ है। इन विभागों में प्रक्रिया तेज कर प्रमोशन दिए जाने की मांग एलयू से की गई है।-डॉ। राजेंद्र वर्मा, महामंत्री, लूटासभी को प्रोमोशन दिया जाएगा। इसकी प्रक्रिया चल रही है। जल्द ही उन विभागों के शिक्षकों के प्रोमोशन की प्रक्रिया चालू की जाएगी। जहां पर अभी एक भी प्रोमोशन कमेटी नहीं हुई है।- डॉ। संजय मेधावी, कुलसचिव

Posted By: Inextlive