चिनहट पुलिस ने अयोध्या अवधपुरी कॉलोनी निवासी विकास उपाध्याय उर्फ डिब्लू अयोध्या नया घाट निवासी अविनाश सिंह अम्बेडकर नगर टाडा निवासी सत्य प्रकाश धर दुबे और जलालपुर निवासी प्रदीप शुक्ला को गिरफ्तार किया है।


लखनऊ (ब्यूरो)। चिनहट इलाके में बीबीए की छात्रा से छेड़छाड़ करने वाले चारों शोहदों को पुलिस ने आखिरकार एक सप्ताह बाद गिरफ्तार कर लिया। शोहदों की धमकी से डर कर छात्रा ने कॉलेज जाना छोड़ दिया था और परिजनों संग बनारस चली गई थी। उसकी तहरीर पर पुलिस ने केस तो दर्ज किया था लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी में वह सात दिनों तक आनाकानी करती रही। यही नहीं, इस दौरान शोहदे केस वापस लेने का दबाव छात्रा और उसके परिवार पर बना रहे थे।प्रापर्टी डीलिंग का काम करते हैं


इस मामले में चिनहट पुलिस ने अयोध्या अवधपुरी कॉलोनी निवासी विकास उपाध्याय उर्फ डिब्लू, अयोध्या नया घाट निवासी अविनाश सिंह, अम्बेडकर नगर टाडा निवासी सत्य प्रकाश धर दुबे और जलालपुर निवासी प्रदीप शुक्ला को गिरफ्तार किया है। चारों चिनहट इलाके में किराए पर रहते हैं और प्रापर्टी डीलिंग काम करते हैं। छात्रा से 7 मई की रात चारों ने कॉलेज फंक्शन से पीजी हॉस्टल स्कूटी से लौट रही छात्रा से छेड़छाड़ की थी। यही नहीं इन लोगों ने काली कार नंबर यूपी 32 एलपी 0010 से उसका पीछा कर उसे धमकी भी दी थी। छात्रा ने इस मामले की चिनहट थाने में केस दर्ज कराया था।परिजनों को भी दी थी धमकी

शोहदों ने छात्रा को उठा ले जाने की धमकी दी थी, जिससे डरकर उसने कॉलेज जाना छोड़ दिया था। छात्रा के परिजन जानकारी मिलने पर बनारस से लखनऊ आए थे और वे छात्रा के साथ यहां एक होटल में पांच दिन तक रुके थे। इस दौरान शोहदों की ओर से छात्रा और उसके परिजनों को केस वापस लेने की लगातार धमकी दी जा रही थी। परिजनों ने इस मामले की शिकायत बनारस के स्थानीय थाने में भी की है।

Posted By: Inextlive