आचार संहिता लागू होने के कारण एक तरफ जहां नगर निगम की ओर से राजनैतिक होर्डिंग्स को हटाने संबंधी अभियान चलाया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ कई नेताओं की ओर से घरों की दीवारों और बिजली के खंभों पर पंपलेट्स चिपकाकर चुनावी प्रचार किया जा रहा है। मामला संज्ञान में आते ही नगर निगम प्रशासन की ओर से उक्त कदम पर रोक लगाने संबंधी तैयारी शुरू कर दी गई है।

लखनऊ (ब्यूरो)। निगम प्रशासन की ओर से सभी आठ जोन में चार-चार टीमें बनाई गई हैैं। ये टीमें नियमित रूप से अपने-अपने जोन का निरीक्षण करेंगी और ऐसे पंपलेट्स हटवाएंगी, जिनके माध्यम से चुनावी प्रचार हो रहा है। पहले तो ऐसे पंपलेट्स हटवाए जाएंगे, फिर उन्हें लगवाने वालों को चिन्हित कर एक्शन लिया जाएगा। जिससे दोबारा प्रचार संबंधी पंपलेट्स न लग सकें।

भवन स्वामियों से अपील
भवन स्वामियों से भी अपील की जा रही है कि अगर कोई जबरन उनकी घर की दीवारों इत्यादि पर चुनावी पोस्टर या बैनर लगाता है तो तत्काल इसकी जानकारी निगम के जोन कार्यालय में दें। जिससे पोस्टर, बैनर या पंपलेट लगाने वालों के खिलाफ तुरंत एक्शन लिया जा सके।

वॉल पेंटिंग पर फोकस
हजरतगंज समेत कई इलाकों में चुनावी वॉल पेटिंग किए जाने संबंधी मामले सामने आए हैैं। इसे ध्यान में रखते हुए गठित टीमों को निर्देश दिए गए हैैं कि वॉल पेंटिंग कराने वालों पर विशेष नजर रखी जाए। रात के वक्त भी औचक निरीक्षण किया जाए, जिससे रात के अंधेरे में कोई चुनावी वॉल पेंटिंग न करा सके। अगर कोई वॉल पेंटिंग कराता है तो उसके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाए और उसकी रिपोर्ट भी तैयार कराई जाए।

Posted By: Inextlive