- पुष्पक चलने से मिलेगी राहत

- लेकिन कई गाडि़यां रहेंगी निरस्त

LUCKNOW: पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल मंडल के इटारसी स्टेशन के रूट रिले इन्टरलाकिंग (स्वचालित सिगनलिंग सिस्टम) में आग लगने के बाद से गाडि़यों का संचालन लगातार बाधित चल रहा है। जिससे यात्रियों को लगातार परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सबसे अधिक परेशानी मुम्बई जाने वाले पैसेंजर्स को हो रही है। मुम्बई जाने वाली पुष्पक एक्स। के साथ मुम्बई जाने वाली कई गाडि़यां शुक्रवार को निरस्त रखी गयी। लेकिन शनिवार को इसके संचालन की जानकारी मिलने से पैसेंजर्स को खासी राहत मिली है।

- जारी है निरस्तीकरण

जानकारी के अनुसार पूर्वोत्तर रेलवे राजधानी स्टेशन से होकर विभिन्न दिशाओं को जाने वाली गाडि़यों में निरंतर बदलाव और ट्रेनों का निरस्तीकरण जारी है। शनिवार को जहां पुष्पक एक्सप्रेस का संचालन शुरू किया जा रहा है। वहीं लोकमान्यतिलक से एलटीटी के बीच चलने वाली 12541/12542 गाड़ी के संचलन को शनिवार को निरस्त रखा जायेगा। साथ पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने यात्रियों के लिए राजधानी से होकर जाने गाडि़यों में निरस्त की जा रही गाडि़यों की सूची जा कर दी है।

- प्रभावित रहा संचालन

बताते चले कि भोपाल मंडल के इटारसी स्टेशन के सिगनलिंग सिस्टम में आग लग जाने के बाद से बीते 17 जून से गाडि़यों का संचालन बाधित चल रहा है। जिसके चलते लगातार गाडि़यों का संचालन प्रभावित हो रहा है।

शुक्रवार को भी 11015 एलटीटी गोरखपुर एक्स., 12108 लखनऊ एलटीटी सुपरफास्ट और 12541 गोरखपुर एलटीटी एक्स। के संचालन को निरस्त रखा गया।

निरस्तीकरण

12 जुलाई

11015 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर कुशीनगर एक्सप्रेस

12533 लखनऊ-छत्रपति शिवाजी टर्मिनस पुष्पक एक्सप्रेस

12534 छत्रपति शिवाजी टर्मिनस-लखनऊ पुष्पक एक्सप्रेस

11016 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक कुशीनगर टर्मिनस एक्सप्रेस

13 जुलाई

11015 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर कुशीनगर एक्सप्रेस

12542 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस

11016 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस कुशीनगर एक्सप्रेस

12541 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस

12107 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-लखनऊ जं। एक्सप्रेस

14 जुलाई

11015 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर कुशीनगर एक्सप्रेस

11016 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस कुशीनगर एक्सप्रेस

11407 पुणे-लखनऊ एक्सप्रेस

12533 लखनऊ-छत्रपति शिवाजी टर्मिनस पुष्पक एक्सप्रेस

12534 छत्रपति शिवाजी टर्मिनस-लखनऊ पुष्पक एक्सप्रेस

12597 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी टर्मिनस एक्सप्रेस

15 जुलाई

12107 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-लखनऊ एक्सप्रेस

12541 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस

12542 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस

12598 छत्रपति शिवाजी टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस

16 जुलाई

11015 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर कुशीनगर एक्सप्रेस

11016 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस कुशीनगर एक्सप्रेस

12108 लखनऊ-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस

12533 लखनऊ-छत्रपति शिवाजी टर्मिनस पुष्पक एक्सप्रेस

12534 छत्रपति शिवाजी टर्मिनस-लखनऊ पुष्पक एक्सप्रेस

Posted By: Inextlive